पुष्कर। कोरोना वायरस के कारण प्रदेश में लॉकडाऊन के चलते पुष्कर में 25 मार्च से निरंतर जरूरतमंदों को पेटभर भोजन मुहैया कराने की मुहीम में जुटे जोगणियाधाम पुष्कर के श्रद्धालुओं ने बुधवार सुबह भी 500 फूड पैकेट का वितरण किया।
प्रभाती देवी चैरिटेबल ट्रस्ट संरक्षक जोगणिया धाम पुष्कर संस्थापक भंवर लाल ने बताया कि चूंकि सरकारी स्तर पर हर जगह मदद पहुंचने लगी है अत: आज शाम से यह सेवा स्थगित की जा रही है।
करीब एक सप्ताह तक ट्रस्ट ने नगर पालिका के साथ मिलकर आईंडीएसएमटी कोलोनी, चुंगी नाके सामने झुग्गी तथा कच्ची बस्तियों में रहने वाले 500 लोगों तक भोजन पहुंचाने का जिम्मा उठाया हुआ था। वास्तविक रूप से जरूरमंदों की सूची तैयार कर उन्हें सुबह और शाम भोजन पैकेट पहुंचाए गए।
कोरोना महामारी संकट के चलते जोगणिया धाम प्रभाती देवी चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से की गई यह सेवा किसी दान पुण्य या अनुदान का हिस्सा नहीं वरन जोगणिया धाम से जुड़े श्रद्धालुओं की ओर से आपदा के समय की गईं मानव सेवा है। फिलहाल कोरोना संकट के चलते जोगणिया धाम पुष्कर सार्वजनिक आवाजाही के लिए बंद है तथा किसी तरह का कोई भोग, भंडारा व भजन कीर्तन नहीं हो रहे।