अजमेर। कोरोना वायरस संक्रमण रोकने के लिए अजमेर शहर में चल रहे लॉकडाउन के दौरान उपभोक्ताओं को किराणा, जनरल सामान एवं मेडिकल से संबंधित सामग्री घर बैठे ही उपलब्ध हो सकेगा। इसके लिए जिला प्रशासन ने एक लिंक जारी किया है।
कलक्टर विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि चल दुकानों की सूचना के लिए https://ajmershopdetails.glideapp.io/ वेबसाईट जारी की है। इस लिंक को खोलते ही उपभोक्ता को 125 से अधिक दुकानदारों के नाम एवं पत्ते उपलब्ध होंगे। उपभोक्ता के निकटतम जिस दुकान से सामग्री मंगानी है उसे क्लिक करते ही उस दुकानदार का मोबाईल नम्बर/फोन नम्बर तथा वार्ड संख्या एवं उपलब्ध सामान की जानकारी होगी। उपभोक्ता मोबाईल नम्बर पर फोन करके इच्छित सामग्री मंगवा सकते है।
कलक्टर ने बताया कि इससे आमजन अपने घर पर ही रहकर इच्छित सामग्री प्राप्त कर सकेगा, स्वयं स्वस्थ्य रहेगा और लॉकडाउन को भी सफल बनाने में सहयोग दे सकेगा।
आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति श्रंखला को बनाए सुचारू
कोरोना वायरस के कारण जारी लॉकडाउन के दौरान आवश्यक खाद्य पदार्थो की आपूर्ति श्रृंखला को निर्बाध रूप से बनाई रखी जाएगी। कलक्टर विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि लॉकडाउन अवधि में भी पूर्व की भांति आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति श्रृंखला का निर्बाध संचालन जारी रखा जाएगा।
इसके अंतर्गत जिले की समस्त आटा, तेल एवं दाल मिलों तथा थोक विक्रेताओं को चिन्हित किया जा रहा है। इनको सूचीबद्ध कर उनके संपर्क नंबर समस्त दुकानदारों को उपलब्ध करवाया जाएगा। इसी प्रकार मण्डियों, मीलों एवं थोक विक्रेताओं से किराणा दुकानों पर आपूर्ति करने वाले वाहनों का चिन्हिकरण किया जाएगा।
परिवहन साधनों की आवश्यकता मण्डियों एवं मिलों से लेकर गली मोहल्ले तक सामान आपूर्ति के लिए त्रिस्तरीय व्यवस्था सुनिश्चित होगी। प्रथम स्तर में मण्डी, फैक्ट्री एवं मिल से थोक आपूर्ति कर्ता तक अंतरजिला परिवहन के बड़े वाहन होंगे।
द्वितीय में थोक आपूर्ति कर्ताओं से किराणा दुकानों तक आपूर्ति करने वाले मध्यम वाहन तथा तृतीय में थोक विक्रेताओं से छोटे मोहल्लों एवं गलियों तक आपूर्ति एवं किराणा दुकानों घर-घर आपूर्ति करने वाले छोटे हल्के वाहन शामिल होंगे।
उन्होंने बताया कि जिले में डाक विभाग के परिवहन वाहनों को भी खाद्य आपूर्ति श्रंखला में काम में लिया जा सकता है। किराणा दुकानदारों, थोक विक्रेताओं और वाहन मालिकों के मध्य समन्वय के लिए क्षेत्रवार प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे। इनकी जिला स्तर से मॉनिटरिंग की जाएगी। आवश्यक वस्तुओं के भावों में अनावश्यक वृद्धि रोकने के उपाय किए जाएंगे। इस दौरान एडवाइजरी के अनुसार कार्य सम्पादित होंगे।
जरूरतमंदों को भोजन एवं सूखा राशन रहेगा उपलब्ध
कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन के दौरान कमजोर वर्ग, निराश्रित तथा जरूरतमंदो को भोजन एवं सूखा राशन उपलब्ध करवाया जाएगा। लॉकडाउन के दौरान किसी भी व्यक्ति को भोजन के अभाव की परिस्थिति का सामना नहीं करना पडेगा। इन्हें सूखी राशन सामग्री अथवा भोजन पैकेट उपलब्ध करवाये जाएंगे। इस प्रकार के निराश्रित एवं जरूरतमंद व्यक्तियों तथा परिवारों का सर्वे स्थानीय निकायों द्वारा करवाया जाएगा।
सर्वे में चिन्हित व्यक्तियों द्वारा सूखी सामग्री अथवा भोजन पैकेट में से चाही गई सामग्री को सूचीबद्ध कर अनुमानित संख्या के आधार पर मैपिंग की जाएगी। इसके अनुसार इन्हें सामग्री अथवा पैकेट पहुंचाया जाएगा। इसकी जिम्मेदारी स्थानीय निकाय के अधिकारी, तहसीलदार, उपखण्ड अधिकारी एवं जिला स्तरीय अधिकारी की रहेगी।
सूखी राशन सामग्री से भी भामाशाह कर सकेंगे सहयोग
कोरोना वायरस के दौरान उत्पन परिस्थिति के दौरान जरूरतमंदों को भामाशाह सूखी राशन सामग्री के माध्यम से भी सहयोग प्रदान कर सकते हैं। जरूरतमंदों को सूखी सामग्री यथा आटा, दाल, तेल, शक्कर, चावल, मसाले इत्यादि उपलब्ध कराने के लिए डाक बंगला में विशेष प्रकोष्ठ बनाया गया है। यहां के प्रभारी प्रवर्तन निरीक्षक नीरज जैन को बनाया गया है। जिसके मोबाइल नम्बर 9413379078 है। इच्छुक भामाशाह एवं दानदाता इस संबंध में नीरज जैन से सम्पर्क कर सकते है।
उन्होंने बताया कि डाक बंगले में प्रवर्तन निरीक्षक जैन द्वारा किट तैयार कर उनका वितरण सुनिश्चित किया जाएगा। असहाय एवं जरूरतमंदो की सर्वे सूची अनुसार व्यक्तियों को वितरित करने के समय प्राप्ति लेकर वीडियोग्राफी करवाई जाएगी। वितरण के दौरान सामाजिक दूरी एवं सुरक्षा मानदंडो की पालना सुनिश्चित रहेगी।