Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
सिरोही में भामाशाहों के सहयोग से तैयार हो रहे भोजन पैकेट - Sabguru News
होम Latest news सिरोही में भामाशाहों के सहयोग से तैयार हो रहे भोजन पैकेट

सिरोही में भामाशाहों के सहयोग से तैयार हो रहे भोजन पैकेट

0
सिरोही में भामाशाहों के सहयोग से तैयार हो रहे भोजन पैकेट

सिरोही। जल ही जीवन है ग्रुप सिरोही, व्यापार महासंघ सिरोही एवं पूरी बाई पुनामाजी माली चैरिटेबल ट्रस्ट सिरोही की ओर से दिहाडी मजदूरों, श्रमिकों, असहाय व जरूरतमंदों तक खाद्य सामग्री के किट पहुंचाने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए से दानदाता एवं भामाशाह से सहयोग लिया जा रहा है।

एकत्र राशि से राशन सामग्री के किट तैयार करके जिला प्रशासन को सौंपे जा रहे हैं। गुरुवार को दानदाता सादुलपुरा निवासी सावित्री देवी, मदन सिंह बारड़, विश्वजीत सिंह, जितेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह बारड़ की ओर से खाद्य सामग्री के 100 किट के पेटे एवं अंबिका रेस्टोरेंट सिरोही के मालिक हीरालाल माली द्वारा 50 किट के 22500 नगद पूरी बाई पूनमा जी माली चैरिटेबल ट्रस्ट सिरोही के अध्यक्ष रघु भाई माली को पनिहारी गार्डन पहुंचकर भेंट किए।

पनिहारी गार्डन में तैयार किए जा रहे खाद्य सामग्री के किटों का अवलोकन किया। दानदाताओं के द्वारा दी गई राशि से करीब 1500 से 2000 खाद्य सामग्री के पैकेट तैयार जिला प्रशासन सिरोही को सुपुर्द किए जाएंगे।

व्यापार महासंघ सिरोही, जल ही जीवन है ग्रुप सिरोही व ट्रस्ट के ओम प्रकाश माली, प्रकाश माली, मीठालाल माली, शांतिलाल माली, जगदीश माली, अशोक गर्ग, नारायण लाल माली, मगनलाल माली, चिराग, सुरेश प्रजापत, अमृत माली, किशन माली, सब्जी होलसेलर राजेश सिंधी, भीमाराम देवासी, रमेश मीणा, गोविंद माली, हितेश माली, अशोक देवड़ा, भाना राम माली व अन्य सदस्य भेजन सामग्री के पैकेट तैयार करने में सेवा दे रहे हैं। प्रवासी जीतेन्दर राजपुरोहीत मनादर, परेश भाई रावल ने भी दौरा कर अन्य प्रवासी बंधुओं को दान के लिए प्रेरित किया।