Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अजमेर संभाग के तीन जिलों में कोरोना वायरस संक्रमित - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अजमेर संभाग के तीन जिलों में कोरोना वायरस संक्रमित

अजमेर संभाग के तीन जिलों में कोरोना वायरस संक्रमित

0
अजमेर संभाग के तीन जिलों में कोरोना वायरस संक्रमित


अजमेर। राजस्थान में अजमेर संभाग चार जिलों में से तीन जिलों में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या भले ही बढ़ रही हो, लेकिन अजमेर शहर में पांच पोजिटिव मिलने के बावजूद स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।

अजमेर संभाग के भीलवाड़ा में 26 पोजिटिव मरीजों के साथ कोरोनों पोजिटिव के मुख्य केंद्रों में शुमार है, जबकि अजमेर शहर से एक ही परिवार के पांच पोजिटिव मिलने के बाद भी हालात नियंत्रित एवं स्थिर हैं। हालांकि दिल्ली तबलीगी जमात में शिरकत करके लौटे लोगों के चलते टोंक जिला भी 16 पोजिटिव मरीजों के साथ तेजी से आगे बढ़ रहा है। हालांकि नागौर जिला अब तक पूरी तरह अछूता है।

उधर, उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने अपने निर्वाचन क्षेत्र टोंक में पोजिटिव मरीजों के बढ़ते मामलों को देखते हुए अजमेर के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय से डॉक्टरों की टीम भेजने के निर्देश दिए हैं। जानकारी के मुताबिक अजमेर जेएलएन के डॉ राजमणी एवं डॉ महेंद्र के नेतृत्व में एक टीम टोंक भेजी जा रही है। वे वहां संदिग्ध संक्रमितों की जांच करेंगे। टोंक में पोजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़ता देख पायलट के कहने पर चिकित्सा विभाग ने यह व्यवस्था की है।

लॉकडाउन के दौरान आज भी अजमेर शहर का क्लाक टावर थाना क्षेत्र कर्फ्यू ग्रस्त है और स्क्रीनिंग का काम जारी है। फिलहाल प्रशासन का कर्फ्यू ढील का कोई इरादा नहीं है। जिला पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने जिले में मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र के ऐसे लोगों से स्वयं आगे आकर स्क्रीनिंग कराने की अपील की है जो दिल्ली के अलावा अन्य स्थानों की जमात से अजमेर जिले में लौटे हैं। उन्होंने कहा कि उनके सामने आने से वे उनका परिवार तथा समाज सुरक्षित रह सकेगा।