अजमेर। कोरोना वायरस को लेकर उपजे संकट के बीच भारतीय मजदूर संघ की अजमेर ईकाई भी लाकडाउन के दौरान जरूरतमंदों की सेवा में जुटी है। अपने कार्यकर्ताओं के जरिए पूरे जिले में विभिन्न प्रकार के सेवा कार्य आरंभ कर प्राणीमात्र के लिए इस मुश्किल घडी में सहयोगी की भांति डटी है।
भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं संभाग प्रभारी अजमेर भोला नाथ आचार्य के नेतृत्व में समस्त सेवा कार्यों का संपादन किया जा रहा है। भामसं कार्यकर्ताओं ने सहयोगियों के साथ मिलकर जनता रसोई में सहयोग राशि प्रदान की और प्रतिदिन जनता रसोई में भोजन पैकेट के वितरण में सहयोग कर रहे हैं।
मसूदा तहसील के अंधेरी देवरी गांव में भामसं (BMS) के कार्यकर्ता पैदल यात्रियों को भोजन व्यवस्था करवा रहे हैं जिसमें प्रमुख रुप से दिलीप टांक, मोहन सिंह रावत, अजीत राम, अजीत सिंह, जितेंद्र सिंह समेत अंधेरी देवरी के कार्यकर्ता सहयोग कर रहे हैं।
संगठन के जिलाध्यक्ष विनीत जैन जनता के सहयोग से करीब 50 मजदूरों को एक हजार रुपए कीमत का राशन किट वितरण कराया।इस किट में चावल, आटा, शक्कर, तेल, चाय की पत्ती, दालें व मसाले आदि जरूरी सामग्री शामिल है।
भामसं से जुडे भवन निर्माण समिति किशनगढ़ के कार्यकर्ता भी जनता रसोई में भोजन तैयार करने तथा वितरण में अहम भूमिका निभा रहे हैं। भारतीय बिल्डिंग मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष विश्राम मालाकार ने सरकार से आग्रह किया था की राजस्थान सरकार गरीब दिहाड़ी मजदूरों को के खाते में 1000 रुपए डलवाए जिसकी घोषणा भी मुख्यमंत्री महोदय ने दूरदर्शन के माध्यम से की है।
ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायतों के जरिए जनता व समाजसेवियों के सहयोग से ऐसा ही कार्यक्रम चलाकर खाने के पैकेट, शाकाहारी भोजन, आटा, दाल, मसाले, चाय, शक्कर आदि वितरित किया जा रहा है।
बेजुबान पशु, पक्षियों और गाय माता के लिए यथासंभव व्यवस्था की जा रही है। इसके लिए कार्यकर्ता यथा संभव हरे चारे व दाने की उपलब्धता सुनिश्चित करवाकर तय स्थानों पर डलवा रहे हैं। इसके साथ ही संगठन इस बीमारी से बचाव के लिए आमजन को सोशल डिस्टेंसिंग की आवश्यकता से अवगत करा रहा है।
भामसं के जिला उपाध्यक्ष आनंद सिंह और जिला सह मंत्री हनुमान वैष्णव ने व्यक्तिगत प्रयास से घूघरा ग्रामीण क्षेत्र में 200 से अधिक भोजन पैकेट तैयार करवाकर जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाए। कोरोना महामारी से बचाव के लिए क्षेत्र में दवा का छिड़काव करवाया।
पीसांगन तहसील अध्यक्ष प्रेम कंवर ने भांवता गांव में 50 मास्क का वितरण किया तथा कोरोना से बचाव के आवश्यक जानकारी दी। ब्यावर तहसील में भामसं कार्यकर्ता दिलीप सेन के नेतृत्व में टेंपो के जरिए लॉकडाउन तथा कोराना वायरस संबंधी जानकारी दी जा रही है।
भामसं की जिला ईकाई के पदाधिकारीयों व संघ से जुडी आंगनबाड़ी महिला कार्यकर्ताओं ने शनिवार को 500 किलो हरा चारा गायों को खिलाया साथ ही 2 ट्रेक्टर ट्राली चारा विभिन्न गोशाला में पहुंचाया गया। इस कार्य में विनीत जैन, कानमल, सीएन शर्मा, राम लाल प्रजापत, अजीत राम, मोहन सिंह रावत, दिलीप टाक, विश्राम मालाकार, आनन्द सिंह, आनंद कवर, बबीता राणा, मुन्नी वैष्णव, प्रेम कंवर, गीता साहू, रिंकू, अंजू सैनी, गीता साहू, गंगा मेवाड़ा, भगवती चौहान, भगवती सेन, दुर्गा सेन, किरण सेन, रेखा गहलोत, ललिता चूंडावत, रेखा रावत, सन्तोष कंवर, डा रजनी मीणा का विशेष सहयोग रहा।
इसी प्रकार शुक्रवार को भामसं ने अजमेर, पीसांगन, ब्यावर, मसूदा आंगनबाड़ी संघ की कार्यकर्ता, सहायिका, आशा सहयोगिनी की मदद से 1500 मास्क तैयार करवाए तथा ये मास्क तथा इसके साथ साबुन की 1500 पीस का वितरण किया। इस कार्य में आनंद कवर, लता लुगरिया, बबीता राणा, मुन्नी वैष्णव, प्रेम कंवर, गीता साहू, रिंकू, अंजू सैनी, गीता साहू, गंगा मेवाड़ा, भगवती चौहान, भगवती सेन, दुर्गा सेन, किरण सेन, रेखा गहलोत, ललिता चूंडावत, सीएन शर्मा, विश्राम मालाकार, दिलीप टाक का सहयोग रहा।
भारतीय मजदूर संघ जिला अजमेर के जिला मंत्री कानमल माली व इनके पुत्र नवीन ने ग्राम मालियों की बाड़ी में बेरोजगारी का दंश झेलने काो मजबूर हुए निर्धन व भूमिहीन मजदूरों के घर-घर जाकर हरी सब्जियां व लगभग 50 किलो चने तथा 30 किलो मूंग की दाल का वितरण किया। ये अपने मोहल्ले में (किशनगढ़-अजमेर) प्रतिदिन हरा चारा भी निराश्रित गौ वंश को खिला रहे हैं।