बीकानेर। राजस्थान के बीकानेर में एक अप्रेल को पीबीएम अस्पताल में भर्ती महिला की मौत होने के बाद उसकी जांच रिपोर्ट में वह कोरोना पोजिटिव पाए जाने से हड़कम्प मच गया।
कोरोना से महिला की मौत की खबर फैलते ही शहर में दशहत का माहौल कायम हो गया है। एहतियात के तौर पर पुलिस ने महिला के मकान सहित आस पास के इलाकों को सील कर दिया है। प्रशासन के निर्देश पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के दल शुक्रवार देर रात ही उस क्षेत्र में पहुंच गए, जहां मृतका रहती थी।
सीएमएचओ डा बीएल मीणा ने आज बताया कि पीबीएम अस्पताल में 60 वर्षीय महिला की मौत हुई है। उसके रिश्तेदारों एवं संपर्क में आए 25 लोगों को सुबह पांच बजे पीबीएम अस्पताल के क्वारेंटाइन आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि हालांकि वह महिला लकवा से भी ग्रसित थी। उसे कल रात सुपुर्देखाक कर दिया गया।
उधर, कोतवाली थाना क्षेत्र में बीकाजी की टेकरी के पास गुलजार बस्ती में रहने वाले एक नवयुवक की मौत हो गई। वह पिछले दो तीन से सिरदर्द और हल्के बुखार से पीड़ित था। शुक्रवार की रात उसकी तबीयत ज्यादा बिगडऩे पर पीबीएम होस्पीटल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
चिकित्सकों ने फिलहाल उसकी मौत का खुलासा नहीं किया है, लेकिन आशंका जताई कि उसकी मौत हार्टअटैक के कारण हुई है, हालांकि संदेह जताया गया है कि मौत का कारण कोरोना संक्रमण भी हो सकता है। फिलहाल उसका शव मोर्चरी में रखवा दिया गया है। उसका सैम्पल जांच के लिए भिजवा दिया गया है।