जयपुर। राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने रविवार रात नौ बजे से 9 मिनिट तक मोमबत्ती लेकर खड़े रहकर प्रदेश की खुशहाली के लिए चिंतन किया।
राज्यपाल मिश्र राज भवन में अपने राजकीय आवास मुख्य भवन के द्वार पर रविवार की रात्रि नौ बजने से पहले ही अपने हाथ में मोमबत्ती लेकर खड़े हो गए। उन्होंने नौ मिनिट तक मोमबत्ती की रोशनी में राज्य की खुशहाली के लिए ईश्वर से कामना की। उनके साथ राज्य की प्रथम महिला सत्यवती मिश्र और राज्यपाल के परिवारजनों ने भी कोरोना को मात देने के इस हवन में अपनी आहूतियां दीं।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के आह्वान पर राज्य के प्रत्येक व्यक्ति ने सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए सक्रिय भागीदारी निभाई है। मिश्र ने कहा कि इससे सामूहिक शक्ति का संचार हुआ। यह सामूहिक रोशनी कोरोना महामारी को मात देने में कारगर कदम साबित होगी।