वाशिंगटन। अमरीका में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 10335 हो गया है तथा इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 338995 हो गई है।
जॉन होपकिंस यूनीवर्सिटी के डाटा के अनुसार न्यूयॉर्क शहर में अकेले 2250 लोगों की मौत हुई है। इससे पहले अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि देश में मलेरिया के इलाज की दवाई का पर्याप्त भंडार है जो कोरोना के मरीजों की मदद कर सकता है।
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अगर यह दवाई काम कर गई तो यह हमारे लिए शर्म की बात होगी कि हमने इसे पहले इस्तेमाल क्यों नहीं किया। डाटा के अनुसार 19000 लोग इससे ठीक हुए हैं।