Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
राजस्थान में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 300 पार, कोटा में 9 की रिपाेर्ट पोजिटिव - Sabguru News
होम Breaking राजस्थान में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 300 पार, कोटा में 9 की रिपाेर्ट पोजिटिव

राजस्थान में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 300 पार, कोटा में 9 की रिपाेर्ट पोजिटिव

0
राजस्थान में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 300 पार, कोटा में 9 की रिपाेर्ट पोजिटिव
36 deaths and 768 new cases of corona in the india

जयपुर/कोटा। राजस्थान में सोमवार को कोरोना पोजिटिव के 35 नए मामले आने के साथ ही पोजिटिव का आंकड़ा बढ़कर 301 पर पहुंच गया।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार कोटा में एक ही परिवार के नौ लोगों की कोरोना वायरस की रिपाेर्ट पोजिटिव आई है। ये सभी उसी पोजिटिव के परिजन हैं जिसकी कोरोना से मौत गई। इनमें पांच वर्ष का बालक, 11 वर्ष की बालिका, 70 वर्षीया वृद्धा, 32 वर्षीया एक महिला, एक 50 वर्षीय अधेड़ और चार युवा हैं।

उधर, बीकानेर में एक 20 वर्षीया युवती भी कोरोना पोजिटिव पाई गई है। वह दिल्ली से आए एक व्यक्ति की पत्नी है। जैसलमेर में ईरान से लाए गए 59 वर्ष के एक नागरिक की रिपोर्ट भी पोजिटिव आई है। इसके अलावा टोंक में पोजिटिव के दो नए मामले पाए गए हैं। इसमें एक 29 वर्षीय युवक और एक 42 वर्षीय महिला है जो एक पोजिटिव की निकट सम्बन्धी है। ईरान से लाए गए तीन नागरिकों की रिपोर्ट पोजिटव आई है।

चिकित्सा विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अब तक अजमेर में पांच, अलवर में पांच, बांसवाड़ा में दो, भरतपुर में पांच, भीलवाड़ा में 27, बीकानेर में 11, चूरु में 10, दौसा में छह, धौलपुर में एक, डूंगरपुर में पांच, जयपुर में 100, जैसलमेर के पोकरण में एक, झुंझुनूं में 23, जोधपुर में 21, करौली में एक, पाली में दो, सीकर में एक, टोंक में 20, उदयपुर में चार, प्रतापगढ़ में दो, नागौर में एक और कोटा में 10 कोरोना पोजिटिव हैं।

सूत्रों ने बताया कि इनमें 22 ईरान से लाए गए नागरिक, दो इटैलियन और 239 राज्य के हैं। अब तक 36 संक्रमित स्वस्थ होकर कोराेनामुक्त हो चुके हैं। इनमें 25 को छुट्टी देकर घर भेजा जा चुका है।1, जैसलमेर के पोकरण में एक, झुंझुनूं में 23, जोधपुर में 20, करौली में एक, पाली में दो, सीकर में एक, टोंक में 18, उदयपुर में चार, नागौर में एक और कोटा में एक कोरोना पोजिटिव हैं।

सूत्रों ने बताया कि अब तक 14 हजार 274 सैम्पल की जांच की गई जिनमें 301 पोजिटिव और 13 हजार 379 निगेटिव पाए गए हैं जबकि 594 की रिपोर्ट आनी हैं। इनमें 36 ईरान से लाए गए नागरिक, दो इटैलियन और 263 राज्य के हैं। अब तक 36 संक्रमित स्वस्थ होकर कोराेनामुक्त हो चुके हैं। इनमें 25 को छुट्टी देकर घर भेजा जा चुका है।

कोरोना का खौफ: राजस्थान की राजधानी जयपुर में कर्फ्यू का दायरा बढ़ाया

अमरीका में कोरोना वायरस से 10000 लोगों की मौत

स्पेन में 24 घंटे में कोरोना से 637 मौत, 4300 नये मामले