तेहरान। ईरान में कोरोना वायरस (कोविड-19) के कारण मरने वालों की संख्या मंगलवार को 133 बढ़कर 3,872 पर पहुंच गयी।
स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्रालय के जनसंपर्क और सूचना केंद्र के प्रमुख कियानुश जहानपुर ने बताया कि पिछले 24 घंटों में संक्रमितों की संख्या 2,089 बढ़कर 62,589 तक पहुंच गई।
ईरानी स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि 27,039 लोग उपचार के बाद स्वस्थ हो गये हैं तथा 3,987 रोगियों की हालत गंभीर है। देश में प्रयोगशालाओं में 211,136 लोगों के परीक्षण किए गए हैं। ईरान में कोरोना का पहला मामला 19 फरवरी को सामने आया था।
ईरान पश्चिम एशिया में कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित देश है।