Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
देश में कोरोना से 199 की मौत, 6412 संक्रमित - Sabguru News
होम Breaking देश में कोरोना से 199 की मौत, 6412 संक्रमित

देश में कोरोना से 199 की मौत, 6412 संक्रमित

0
देश में कोरोना से 199 की मौत, 6412 संक्रमित
Corona infected number reached 7645 in Rajasthan and two deaths
coronavirus india update confirmed cases pass 6412 and 199 died
coronavirus india update confirmed cases pass 6412 and 199 died

नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमितों की संख्या में 500 से अधिक की वृद्धि दर्ज किये के साथ ही यह 6412 पर पहुंच गयी है तथा इस संक्रमण के कारण अब तक 199 लोगों की मौत हुई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस का प्रकोप देश के 31 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैल चुका है।

पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 547 नये मामले सामने आने के साथ ही अब तक इसके 6412 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। इनमें 71 विदेशी मरीज भी शामिल हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण से पिछले 24 घंटे के दौरान 30 और लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 199 हो गया है। अभी तक कोरोना संक्रमित 504 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

देश में गुरुवार की तुलना में शुक्रवार को संक्रमितों और मृतकों की संख्या बढ़ी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में अब तक 1364 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 97 लोगों की मौत हो गयी है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे के दौरान 25 लोगों की मौत हुयी और 117 लोग संक्रमित हुए हैं।

दूसरे स्थान पर तमिलनाडु है जहां 834 लोग इससे पीड़ित हुए हैं और आठ लोगों की मौत हुई है। इसके बाद दिल्ली में सबसे अधिक 720 लोग संक्रमित हैं और 12 लोगों की मौत हुई है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान 51 लोग संक्रमित पाये गये और तीन की मौत हुई।

तेलंगाना में अब तक 442 लोग संक्रमित हुए हैं और सात लोगों की मौत हुई है। केरल में 357 लोग संक्रमित हुए हैं और दो लोगों की मौत हुई है।

राजस्थान में एक दिन में 82 लोग संक्रमित हुए और इनका आंकड़ा बढ़कर 463 हो गया तथा अब तक तीन लोगों की मौत हुयी है। देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में 410 लोग संक्रमित हैं और चार लोगों की मौत हुई है।

दक्षिण भारतीय राज्य आंध्र प्रदेश में 348 और कर्नाटक में 181 लोग संक्रमित हैं तथा क्रमश: चार और पांच लोगों की मौत हुई है।

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 158 हो गयी है और चार लोगों की मौत हुुई है।

मध्य प्रदेश में 259 और गुजरात में 241 लोग संक्रमित हैं तथा क्रमश: 16 और 17 लोगों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटे के दौरान गुजरात में 60 लोग संक्रमित हुए हैं।

इसके अलावा पंजाब में आठ, पश्चिम बंगाल में पांच, हरियाणा में तीन तथा बिहार, ओडिशा और हिमाचल प्रदेश में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।