Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
पोकरण में थाली बजाने के विवाद में घायल युवक की मौत से तनाव - Sabguru News
होम Breaking पोकरण में थाली बजाने के विवाद में घायल युवक की मौत से तनाव

पोकरण में थाली बजाने के विवाद में घायल युवक की मौत से तनाव

0
पोकरण में थाली बजाने के विवाद में घायल युवक की मौत से तनाव
coronavirus update 247 fresh covid 19 positive cases in Gujarat number of corona positive cases reached 3700

जैसलमेर। राजस्थान में जैसलमेर जिले के पोकरण थाना क्षेत्र में गत चार अप्रेल को मारपीट में घायल युवक की कल मौत होने पर ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

सूत्रों ने आज बताया कि 22 मार्च को भणियाणा थाना क्षेत्र में माडवा गांव के तुवरों की ढाणी में थाली बजाने को लेकर विवाद हो गया था। इसके बाद चार अप्रेल को एक युवक के साथ की गई मारपीट की गयी। पांच दिन तक कोमा में रहने के बाद गुरुवार सांय उसकी मौत हो गयी। इससे आसपास के ग्रामीणों में रोष फैल गया परिजनों एवं ग्रामीणों ने पोस्टमार्टम करवाने से इन्कार कर दिया और आंदोलन करने की धमकी दी।

सूत्रों ने बताया कि इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आज धारा 302 के तहत एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया, जबकि भणियाणा थानाधिकारी को लापरवाही के चलते लाईन हाजिर कर दिया। इस पर शुक्रवार देर सांय जोधपुर में मृतक का पोस्टमार्टम करवा दिया गया।

सूत्रों ने बताया कि भणियाणा पुलिस थाना में चार अप्रेल को महेन्द्रसिंह रिपोर्ट दर्ज करवाकर बताया कि वह नरपतसिंह और अपने चाचा रेंवतसिंह के साथ दो मोटरसाइकिल पर माड़वा से जैमला जाने वाले मार्ग पर जा रहे थे। तभी चंदू भैया मंदिर के पास तुवरों की ढाणी निवासी दिलदार खां, फिरोज, इकबाल ने उन पर हमला कर दिया। इससे रेवंतसिंह गंभीर रूप से घायल हो गया और पांच दिन कौमा में रहने के बाद कल उसने दम तोड़ दिया।