जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष डा. सतीश पूनिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मांग की है कि वह लाॅकडाउन के दौरान केन्द्र सरकार द्वारा आमजन को दी गई राहत एवं सुविधाओं की तरह राज्य में भी ऐसी ही सुविधाएं मुहैया कराकर जनता को राहत दें।
पूनिया ने कहा कि लाॅकडाउन से जनता को परेशानियों से बचाने के लिए भारत सरकार ने कई घोषणाएं की हैं, जिससे प्रदेश की जनता को भी उनका लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा की इस बड़ी आपदा से लड़ने के लिए भारत सरकार ने प्रदेश सरकार को 50 हज़ार पीपीई किट, एक लाख एन-95 मास्क, दो लाख ट्रिपल लेयर मास्क की ख़रीद के लिए तीन करोड़ 71 लाख 15 हज़ार रुपए की अतिरिक्त राशि स्वीकृत की है।
भारत सरकार ने प्रदेश के सभी बीपीएल कार्ड धारकों को तीन महीनों के लिए निशुल्क पांच किलों गेहूं-चावल, किलो दाल प्रति व्यक्ति देने की घोषणा की है, प्रदेश में खाद्य आपूर्ति की कमी न हो इसके लिए पांच अप्रेल तक, 34 हज़ार मेट्रिक टन गेहूं पहुंचा दिया गया है। प्रदेश के लोगों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े, इसके लिए और अनेकों घोषणाएं भारत सरकार ने की है।
पूनिया ने गहलोत से अपील की है कि इस विपरीत परिस्थिति में वे भी जन सामान्य को बिना भेदभाव के राज्य सरकार के स्तर पर राहत पहुंचाएं। किसानों और उपभोक्ताओं के तीन महीने के बिजली- पानी के बिल स्थगित नहीं बल्कि माफ किए जाएं, क्योंकि लाक़डाउन के दौरान उनके आय के साधन भी बंद पड़े हैं।