जोधपुर। पोकरण के मांडवा गांव के दिवंगत रेवत सिंह के परिवार को केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने एक लाख रुपए की सहायता राशि दी है।
शेखावत ने कहा कि अत्यन्त गरीब परिवार के युवक रेवत सिंह को 4 अप्रेल को एक वर्ग विशेष के युवकों ने सिर पर लाठी मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में एकता दिखाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर दीपक जलाने से उपजी रंजिश को लेकर इन युवकों ने मोटरसाइकिल पर जाते हुए रेवत के सिर पर प्रहार किया था। घायलावस्था में रेवत सिंह को जोधपुर लाया गया था, जहां पांच दिन कोमा में रहने के बाद उनकी मौत हो गई।
थानाधिकारी ने दबाव में आकर बदनियती से गलत एफआईआर दर्ज की थी, लेकिन आप सब की एकता के आगे झुककर राज्य सरकार ने दोषियों के खिलाफ 302 में मुकदमा दर्ज कराया और थानाधिकारी को कोताही बरतने पर सस्पेंड करने का भरोसा दिया। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि सरकार ने घटना की जांच के लिए डीएसपी स्तर के अधिकारी को अधिकृत करने का भरोसा दिलाया है।