एक औरत मंदिर में बैठी रो रही थी,
पुजारी – क्या हुआ बेटी ?
औरत – बाबा कल रात मेरे पति गुजर गए,
पुजारी – ओहो बहुत बुरा हुआ ,
उन्होंने मरते वक्त कुछ कहा बेटी ?
औरत – हाँ कह रहे थे,
मेरा गला छोड़ दे डायन 🙂 🙂
पुजारी बेहोश 🙁 🙁
===========================
कालू बहुत देर से बस में बैठी लाजो को लाइन मार रहा था
लाजो – घूर क्यों रहे हो?
कालू – तुम बहुत सुन्दर हो,
हम कुछ बात शुरू करें
लाजो – पूछो
कालू – तुम्हारे कितने भाई बहन हैं?
लाजो –
.
.
.
.
तुम्हें मिला के 3 भाई
कहानी खत्म, लड़का बेहोश 🙂 🙂
===========================
संता बाल कटाने गया,
नाई – कैसे काटूं ?
संता – भाई स्टाइलिश बाल काट दे
नाई – छोटे कर दूँ ?
संता –
.
.
.
.
नहीं इस बार बड़े कर दे,
साला दिमाग खराब करता है 🙂 🙂
===========================
दो मच्छर के बच्चे बड़ी मेहनत से
पढाई में लगे हुए थे,
पहला – मैं तो बड़े होकर डॉक्टर बनूँगा,
दूसरा – जा जा मैं तो बड़े होकर इंजीनियर बनूँगा,
इतने में ही ऑन्टी ने मॉरटिन जला दी,
मच्छर – धत तेरी , साली ने पूरा कैरियर ही ख़राब कर दिया 🙂 🙂
===========================
टमाटर और प्याज की गहरी दोस्ती थी
टमाटर – तुझे खाने के बाद मुंह से बदबू क्यों आती है
प्याज – मैं नहाती नहीं हूँ ना
टमाटर – क्यों नहीं नहाती
प्याज – कैसे नहाऊं कपडे उतारते उतारते ही शाम हो जाती है 🙂 🙂
===========================
संता – जल्दी से गाड़ी में लड़के भर के ले आ भाई
बंता – क्यूँ दावत है क्या ?
संता – अरे नहीं जल्दी लेके आ मेरी लड़ाई हो गई है
बंता – यार मेरी गाड़ी तो even नंबर की है और आज odd का दिन है
संता – अबे तो मैं अब क्या करूं ?
बंता –
.
.
.
.
एक काम कर,
आज मार खा ले ,फिर कल देखते हैं 🙂 🙂
===========================
प्रिंसिपल – पप्पू तेरी माँ शिकायत लेके आई है कि तू पढ़ता नहीं
प्रिंसिपल – बताओ घर में शौचालय बनवाने के क्या फायदे हैं ?
पप्पू – जी वातावरण में गन्दी गैसें नहीं फैलती
प्रिंसिपल – वाह और कुछ
पप्पू –
.
.
.
.
और खेत की तरह बार बार आगे नहीं सरकना पड़ता 🙂 🙂
प्रिंसिपल बेहोश 🙂
===========================