Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
funny jokes april month santa and banta aur kalu and lajo - Sabguru News
होम Humor कालू बहुत देर से बस में बैठी लाजो को लाइन मार रहा था

कालू बहुत देर से बस में बैठी लाजो को लाइन मार रहा था

0
कालू बहुत देर से बस में बैठी लाजो को लाइन मार रहा था
funny jokes may month boyfriend and girlfriend aur boy and girl
funny jokes april month santa and banta aur kalu and lajo
funny jokes april month santa and banta aur kalu and lajo

एक औरत मंदिर में बैठी रो रही थी,

पुजारी – क्या हुआ बेटी ?

औरत – बाबा कल रात मेरे पति गुजर गए,

पुजारी – ओहो बहुत बुरा हुआ ,
उन्होंने मरते वक्त कुछ कहा बेटी ?

औरत – हाँ कह रहे थे,
मेरा गला छोड़ दे डायन 🙂 🙂

पुजारी बेहोश 🙁 🙁

===========================

कालू बहुत देर से बस में बैठी लाजो को लाइन मार रहा था

लाजो – घूर क्यों रहे हो?

कालू – तुम बहुत सुन्दर हो,
हम कुछ बात शुरू करें

लाजो – पूछो

कालू – तुम्हारे कितने भाई बहन हैं?

लाजो –
.
.
.
.
तुम्हें मिला के 3 भाई
कहानी खत्म, लड़का बेहोश 🙂 🙂

===========================

संता बाल कटाने गया,

नाई – कैसे काटूं ?

संता – भाई स्टाइलिश बाल काट दे

नाई – छोटे कर दूँ ?

संता –
.
.
.
.
नहीं इस बार बड़े कर दे,
साला दिमाग खराब करता है 🙂 🙂

===========================

दो मच्छर के बच्चे बड़ी मेहनत से

पढाई में लगे हुए थे,

पहला – मैं तो बड़े होकर डॉक्टर बनूँगा,

दूसरा – जा जा मैं तो बड़े होकर इंजीनियर बनूँगा,
इतने में ही ऑन्टी ने मॉरटिन जला दी,

मच्छर – धत तेरी , साली ने पूरा कैरियर ही ख़राब कर दिया 🙂 🙂

===========================

टमाटर और प्याज की गहरी दोस्ती थी

टमाटर – तुझे खाने के बाद मुंह से बदबू क्यों आती है

प्याज – मैं नहाती नहीं हूँ ना

टमाटर – क्यों नहीं नहाती

प्याज – कैसे नहाऊं कपडे उतारते उतारते ही शाम हो जाती है 🙂 🙂

===========================

संता – जल्दी से गाड़ी में लड़के भर के ले आ भाई

बंता – क्यूँ दावत है क्या ?

संता – अरे नहीं जल्दी लेके आ मेरी लड़ाई हो गई है

बंता – यार मेरी गाड़ी तो even नंबर की है और आज odd का दिन है

संता – अबे तो मैं अब क्या करूं ?

बंता –
.
.
.
.
एक काम कर,
आज मार खा ले ,फिर कल देखते हैं 🙂 🙂

===========================

प्रिंसिपल – पप्पू तेरी माँ शिकायत लेके आई है कि तू पढ़ता नहीं

प्रिंसिपल – बताओ घर में शौचालय बनवाने के क्या फायदे हैं ?

पप्पू – जी वातावरण में गन्दी गैसें नहीं फैलती

प्रिंसिपल – वाह और कुछ

पप्पू –
.
.
.
.
और खेत की तरह बार बार आगे नहीं सरकना पड़ता 🙂 🙂
प्रिंसिपल बेहोश 🙂

===========================