मास्को। दुनिया के अन्य देशों की भांति रूस में भी वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है और पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना के 3388 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 24490 हो गयी है।
रूस के कोरोना वायरस प्रतिक्रिया केन्द्र ने बुधवार को पत्रकाराें से कहा कि पिछले 24 घंटों के दौरान देश के 65 क्षेत्रों में कोरोना के 3388 नए मामलों की पुष्टि हुई जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 24490 हो गयी है। यह 16.1 प्रतिशत की वृद्धि है।
केन्द्र के मुताबिक राजधानी मास्को में 1774 जबकि मुरमांस्क में 137 नए मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना से 28 लोगों की मौत हुई है। रूस में इस महामारी के कारण अब तक 198 लोगों की मौत हाे चुकी है।
देश में अब तक 1986 लोग इस महामारी से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं।
गौरतलब है कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और अब विश्व के अधिकतर देशों में फैल चुके इसके संक्रमण के कारण मरने वालों का आंकड़ा सवा लाख से अधिक 125827 हो गया है तथा अब तक 1981205 लोग इससे संक्रमित हुए हैं। विश्वभर में अब तक 4.73 लाख लोग इस वायरस से ठीक भी हुए हैं।