IAS Tejasvi Rana vs MLA चित्तौड़गढ़। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में लॉकडाऊन के दौरान विधायक राजेंद्र सिंह बिधूड़ी की कार रोक चालान बनाने वाली उपखंड अधिकारी तेजस्वी राणा का राज्य सरकार ने तबादला कर दिया है।
राज्य सरकार ने बुधवार शाम एक आदेश जारी कर चित्तौड़गढ़ की उपखंड मजिस्ट्रेट भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी तेजस्वी राणा का राज्य स्वास्थ्य बीमा निगम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद पर तबादला कर दिया है जबकि आपदा के इस दौर में उपखंड अधिकारी के पद पर अभी किसी को भी नहीं लगाया गया है।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार सुबह लॉकडाऊन के दौरान शहर में गश्त करते हुए एक कार को पास नहीं होने पर रोका जिसमें बेंगू के विधायक बिधूड़ी सवार थे कार काग्रेंस कार्यकर्ता की थी जिसे वह स्वयं चला रहा था लेकिन लायसेंस नहीं होने पर चालान कर दिया था।
बेंगू के विधायक राजेंद्रसिंह बिधूड़ी का वाहन जब्त, पैदल रवाना किया