जयपुर। राजस्थान में गुरूवार को जोधपुर में ग्यारह, टोंक में 11 तथा कोटा एवं झुंझुनू में दो-दो एवं बीकानेर एवं अजमेर में एक-एक नये कोरोना पाॅजिटिव के मामले सामने आये।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज दोपहर जारी रिपोर्ट के अनुसार इसके साथ ही राज्य में अब तक कुल सक्रमितों का आंकडा 1104 पहुंच गया है। हालांकि जयपुर में आज एक भी नया पाॅजिटिव नहीं मिलने से फिलहाल राहत मिली हैं। इसके साथ ही जोधपुर में कुल संक्रमितों की संख्या 115 हो गयी है जबकि टोंक में कुल संक्रमितों की संख्या 71 हो गयी है।
झुंझुनूं में मिले तीन नए कोरोना पोजिटिव
राजस्थान में झुंझुनूं जिले के गुढागौडज़ी कस्बे में आज तीन और नए कोरोना पॉजिटिव मिलने से प्रशासनिक हल्को में खलबली मची हुई है।
इससे झुंझुनू जिले में कोरोना पाजिटिव की संख्या बढक़र 35 हो गई है। जिले के गुढागौडज़ी कस्बे के वार्ड नं एक से आज दो पुरुष एवं एक महिला कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं। जिनमें से एक पुरूष एवं एक महिला तो पति पत्नी हैं तथा उनके परिवार का ही एक अन्य युवक हैं। आज मिले तीन पाजिटिव केस के पांच परिजन पहले ही पाजिटिव पाये जा चुके हैं।
इस तरह अब एक ही परिवार के आठ लोग कोरोना पाजिटिव मिलने से सामुदायिक संक्रमण का खतरा बढ़ गया हैं। अकेले गुढ़ागौडज़ी कस्बे से ही नौ लोग कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं तथा सभी लोग एक ही मोहल्ले के रहने वाले हैं। प्रशासन ने पूर्व में ही गुढाग़ौडज़ी कस्बे में कर्फ्यू लगा दिया था जिसे आगामी 22 अप्रेल तक बढ़ाया जा चुका है।
पैदल पहुंचे आठ लोगों को किया आइसोलेटेड
जयपुर से चोरी छिपे विभिन्न साधनों तथा पैदल धौलपुर पहुंचे आठ लोगों को पुलिस ने पकडकर राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया जिनके सैंपल जांच के लिये जयपुर भेजे गए हैं। पुलिस के अनुसार उनको सूचना मिली कि तलैया मोहल्ले में आकर आठ लोग दुबके हैं। इस पर पुलिस ने सभी आठ जनों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि ये लोग जयपुर से मालवाहक ट्रक में बैठकर आगरा आए, जहां से राजाखेडा होकर पैदल रिशतेदारी में पहुंचे। यहां से उनको अपने घर शिवपुरी जाना था।