मास्को। दुनिया के अन्य देशों की भांति रूस में भी वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप बना हुआ है और पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना संक्रमण के 3448 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 27938 हो गयी है।
रूस के कोरोना वायरस प्रतिक्रिया केन्द्र ने बुधवार को पत्रकाराें से कहा कि पिछले 24 घंटों के दौरान देश के 78 क्षेत्रों में कोरोना वायरस के 3448 नए मामलों की पुष्टि हुई जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 27938 हो गयी है। यह 14.1 प्रतिशत की वृद्धि है।
केन्द्र के मुताबिक राजधानी मास्को में 1370, मास्को क्षेत्र में 467 और सेंट पीटर्सबर्ग में 154 नए मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना से 34 लोगों की मौत हुई है। रूस में इस महामारी के कारण अब तक 232 लोगों की मौत हाे चुकी है। देश में अब तक 2304 लोग इस महामारी से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं।
जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी किये गये ताजा आंकड़ों के मुताबिक दुनियाभर में कोविड-19 से कुल 2065906 लोग संक्रमित हुए हैं जबकि इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 137124 हो गयी है। विश्वभर में अब तक पांच लाख से अधिक लोग इसके संक्रमण से पूरी तरह ठीक भी हुए हैं।