नई दिल्ली/जोधपुर। जोधपुर के सांसद और केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि कोरोना महामारी से संघर्ष के समय स्वास्थ्य और जीवनयापन से संबंधित अन्य आवश्यक सेवाओं के साथ-साथ लॉकडाउन जैसी व्यवस्थाओं को नियमित करने वाले हमारे प्रशासनिक अधिकारी ऐसे समय में अत्यन्त संवेदनशील और महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं, लेकिन ऐसे समय में कोरोना योद्धा महिला अधिकारी का राजनीतिक कारणों से स्थानांतरण होना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।
शेखावत ने राजस्थान सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया और करारा कटाक्ष किया। शेखावत ने कहा, राजसथान में लॉकडाउन जैसी व्यवस्थाओं को नियमित करने वाले हमारे प्रशासनिक अधिकारी जी जान से अपना दायित्व निभा रहे हैं, लेकिन इस सब के बीच चित्तौड़गढ़ में लॉकडाउन का सख्ती से पालन करा रही कोरोना योद्धा महिला अधिकारी का राजनीतिक कारणों से स्थानांतरण होना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। इससे कोरोना के विरुद्ध जंग लड़ रहे अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों के मनोबल पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है।
राजस्थान सरकार भले ही इसका कोई भी कारण बताए, लेकिन महिला अधिकारी का स्थानांतरण घटना विशेष के दूसरे दिन हुआ है। इससे राज्य सरकार की मानसिकता उजागर होती है कि कांग्रेस सरकार किस प्रकार की मानसिकता से काम कर रही है।
शेखावत ने कहा कि महामारी की आपदा के समय चित्तौड़गढ़ उपखंड मजिस्ट्रेट जैसे महत्वपूर्ण पद को खाली रखना भी उचित प्रतीत नहीं हो रहा है। महान सेवा यह है कि हम किसी जरूरतमंद की इस तरह मदद करें कि बाद में वह अपनी मदद खुद कर सके।
केन्द्रीय मंत्री ने जताया कोरोना वारियर्स का आभार
शेखावत ने कोरोना वारियर राउंड टेबल इंडिया का आभार जताया है। शेखावत ने कहा कि राउंड टेबल इंडिया संस्थान (जो 10 साल से एक क्लास रूम प्रतिदिन पूरे भारत में बनवा रही है) जरूरतमंदों को जीवनयापन संबंधी सहायता देने में आगे आई है। अब तक पूरे भारत मे अपनी किचन द्वारा 9 लाख खाने के पैकेट्स और राजस्थान में 1 से 14 अप्रैल में बीच में 45 हजार खाने के पैकेट्स बांट चुकी है। इस पूरे मुहिम का संचालन 25 सेंटरों में राउंड टेबल इंडिया किचन के माध्यम से हो रहा है।
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि जोधपुर में इसी संस्थान का जोधपुर चैप्टर प्रतिदिन 200 फ़ूड पैकेट्स बंटवा रहा है। राउंड टेबल इंडिया का बहुत सुयोजित डंग से चल रहा यह समाज सेवी उद्यम सराहना योग्य है। इस विपदा की घड़ी में मेरे जोधपुर निवासियों की सहायता के लिए आपका बहुत-बहुत आभार।