जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में आज छह ,जोधपुर में 28, टोंक में 13 और कोटा में छह नये कोरोना संक्रमित सामने आने के बाद राज्य में कुल सक्रमितों का आंकडा 1193 पहुंच गया है।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जयपुर में छह नये कोरोना संक्रमित मरीज सामने आने केे बाद कुल पाॅजिटिव की संख्या 492, जोधपुर में 28 नये पाॅजिटिव के साथ कुल संख्या 144, टोंक मे 13 नये कोरोना पाॅजिटिव के बाद 84 तथा कोटा मे छह नये पाॅजिटिव के साथ कुल संख्या 92 पहुंच गयी हैं। इसके अलावा नागौर में दो, अजमेर, झुंझुनू, और झालावाड में आज एक-एक नये कोरोना संक्रमित मरीज सामने आये।
विभाग के अनुसार अब तक अजमेर में सात, अलवर में सात, बांसवाडा में 59, भरतपुर में 43, भीलवाडा में 28, बीकानेर में 35, चुरू में 14, दौसा में 12,. धौलपुर में एक, डूंगरपुर में पांच, जयपुर मे 492, जैसलमेर में 30,, झुंझुनू में 36, जोधपुर में 144,, करौली में तीन, पाली में दो, सीकर में दो, टोंक में 84, उदयपुर में चार, प्रतापगढ में दो, नागौर में 10, कोटा में 92, झालावाड में 18,, बाडमेर में एक और हनुमानगढ में दो पाॅजिटिव मामले पाये गये हैं।