टीचर – अच्छा तो बच्चों
आज मैं तुम्हारा टेस्ट लूंगी
टीचर – कालू कबीर दास का
एक दोहा सुनाओ
कालू –
कबीर दास है बाबरो, दोहा गयो बनाय |
खुद तो कबको चली गयो, हमको गयो फसाय ||
टीचर बेहोश ? ?
==========================
कालू मुँह चिड़ा के दरवाजे पे बैठ गया
बापू – अबे क्या हो गया ?
कालू – स्कूल ने निकाल दिया मुझे
बापू – क्यों ?
क्या किया तूने ?
कालू – अरे मास्टर ने पूछा 3 + 5 कितने होते हैं
मैंने बोला 8
फिर मास्टर बोला 5 + 3 कितने होते हैं
बाबू – रे सुसरे इसमें फर्क क्या है
कालू – बापू मैंने भी तो यही बोला था 🙂 🙂
बापू बेहोश 🙂
==========================
पप्पू – यार मेरे पापा बहुत डरपोक हैं ,
दोस्त – कैसे ??
पप्पू – जब भी रोड क्रॉस करते हैं तो
मेरा हाथ कस कर पकड़ लेते हैं ,
और बोलते हैं
छोड़ना मत
==========================
संता – ओये कमीने तू मेरा फोन क्यों नहीं उठाता
आदमी(फोन पे) – पाजी वो मैं……..
संता – ओये चुप कर
कल पार्टी रखी थी आया क्यों नहीं
आदमी – पाजी वो मैं……..
संता – अबे कुत्ते के पिल्ले कुछ तो बोल साले
आदमी –
.
.
.
.
जी कुत्ते का पिल्ला नहाने गया है
मैं तो कुत्ता बोल रहा हूँ 🙂 🙂
सारी अंकल 🙂
==========================
बेटा – आज क्या सब्जी बनायी है
मम्मी – लौकी की सब्जी
बेटा – फिर वही लौकी,,
मैं होटल जा रहा हूँ खाना खाने
बाप – जरा मेरे जूते लाना
बेटा डरते हुए – सॉरी पापा मुझे पता है लौकी तो
स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभदायक है
बाप –
.
.
.
.
ज्यादा बकवास मत कर
मैं भी तेरे साथ होटल चल रहा हूँ 😉 🙂
==========================
कालू सुबह सुबह ऑफिस के लिए लेट हो रहा था
पत्नी – अजी सुनते हो ,
तुमको ऑफिस की फ़िक्र है घर की कोई फ़िक्र ही नहीं
कालू – क्या हुआ ?
पत्नी – लगता है हमारी बेटी ने बाहर किसी से सेटिंग कर ली है
कालू – तुमको कैसे पता ?
पत्नी –
.
.
.
.
आज कल मोबाइल रिचार्ज के पैसे ही नहीं माँगती है 🙂 🙂
कालू बेहोश 🙁 🙁
==========================
राजू का एक्सीडेंट हो गया ,,
मरने की हालत में बिस्तर पे लेटा था ,,
लोगों ने पूछा – कोई आखिरी इच्छा ??
राजू – मेरे मरने के बाद सामने वाली फेमिली को जरूर बुलाना ,
लोग – क्यों ?
राजू – क्यूंकि उनके घर की लेडीस मुर्दे से लिपट लिपट कर रोतीं हैं
==========================