अजमेर। राजस्थान में अजमेर के अलवर गेट थानाक्षेत्रान्तर्गत रेल्वे म्यूजियम शेलटर होम से शुक्रवार सुबह दो और कोरोना संक्रमित के मिलने के बाद शेलटर होम ‘हाटस्पाट‘ के रूप में उभर कर सामने आया है।
शुरुआत देर शाम यहीं से आठ नए करोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई थी और एक संक्रमित पहले ही मिल चुका था। ऐसे में शेलटर होम से कुल 11 संक्रमित सामने आ चुके हैं। इन्हें मिलाकर अजमेर में कुल संक्रमितों की संख्या 17 पहुंच गई है।
अजमेर की घनी आबादी के बीच रेलवे के रेलवे होम शेलटर में अभी भी सैकड़ों खानाबदोश, फकीर, श्रमिक वर्ग के लोग मौजूद हैं जिन्हें प्रशासन ने ही वहां 27 मार्च से ठहराया हुआ है।
प्रशासन के लिए यह चुनौती है कि यहां पर पहला संक्रमित कौन रहा उसे कैसे चिन्हित किया जाए। कुछ को अन्य स्थानों पर भी स्थानांतरित किया गया। ऐसे में इस केंद्र बिंदु से संक्रमण और किन शेलटर होम तक पहुंच गया इसकी बड़े पैमाने पर जांच आवश्यक है। प्रशासन ने एक चूक यह अवश्य की है कि घनी आबादी वाले क्षेत्रों अथवा कॉलोनियों के बीच अवस्थित भवनों को शेलटर होम बनाया गया है।
कोरोना शक में आत्महत्या करने वाले युवक की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव