वाशिंगटन। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के प्रकोप से अमरीका में संक्रमितों की संख्या सात लाख के पार पहुंच गई और अब तक इस महामारी से 36822 मरीजों की मौत हो चुकी है।
जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के शनिवार को जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार अमरीका में कोरोना संक्रमितों की संख्या 700282 हो गई है और इससे 36822 लोगों की मौत हो चुकी है।
विश्व की महाशक्ति माने-जाने वाले अमरीका में इस महामारी का सबसे अधिक प्रकोप है। उसके बाद स्पेन में 191000 मामले सामने आए है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन 11 मार्च को कोविड-19 को महामारी घोषित कर चुका है। विश्व व्यापी आंकड़ों के अनुसार कोरोना वायरस से 2,233,604 लोग संक्रमित हैं जबकि इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 153,135 हो गई है।