Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
कोरोना का शिकार होने पर डाक कर्मियों को 10 लाख का मुआवजा - Sabguru News
होम Delhi कोरोना का शिकार होने पर डाक कर्मियों को 10 लाख का मुआवजा

कोरोना का शिकार होने पर डाक कर्मियों को 10 लाख का मुआवजा

0
कोरोना का शिकार होने पर डाक कर्मियों को 10 लाख का मुआवजा

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के दौरान ड्यूटी करने वाले डाक कर्मियों को कोरोना का शिकार होने पर 10 लाख रुपए का मुआवजा मिलेगा।

डाक विभाग आवश्यक सेवाओं के अंतर्गत आता है। ग्रामीण डाक सेवकों सहित डाक कर्मचारी ग्राहकों को डाक वितरण, डाकघर बचत बैंक, डाक जीवन बीमा और एपीएस के तहत किसी भी बैंक,किसी भी शाखा से अपने दरवाजे पर धन निकासी में सुविधा को प्रदान करने के विभिन्न कर्तव्यों का पालन कर रहे हैं।

इसके अतिरिक्त, डाकघर स्थानीय राज्य प्रशासन और पुलिस के साथ संपर्क करके देशभर में कोविड-19 किट, भोजन के पैकेट, राशन और आवश्यक दवाएं आदि भी वितरित कर रहा है। इस प्रकार, डाकघर कोरोना संकट के समय में सामाजिक कारणों की सेवा करने के साथ-साथ विभागीय कर्तव्यों का पालन कर रहा है।

संचार विभाग ने आज यहां जारी बयान में कहा कि कोरोना की स्थिति में, ड्यूटी पर लाए जाने के दौरान बीमारी के शिकार होने वाले ग्रामीण डाक सेवकों सहित सभी डाक कर्मचारियों को 10 लाख रुपए के मुआवजे के भुगतान का विस्तार करने का निर्णय लिया गया है। दिशा-निर्देश तुरंत लागू होंगे और कोरोना संकट समाप्त होने तक जारी रहेंगे।