नई दिल्ली। दिल्ली में उत्तर- पश्चिम जिले के जहांगीरपुरी में एक ही परिवार के 26 लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के कारण दहशत का माहौल है।
राष्ट्रीय राजधानी के निजामुद्दीन के मरकज में विशेष ऑपरेशंस के बाद दिल्ली में एक ही स्थान पर कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ संक्रमण का यह दूसरा बड़ा मामला है। मरकज के 1080 लोग इस संक्रमण से प्रभावित हैं।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग से मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि जहांगीरपुरी में एक ही परिवार के 26 सदस्य कोरोना से संकरमित हुए हैं। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को 2274 नमूनों की जांच की गई और 67 पाजिटिव पाए गये हैं। पिछले 2-3 दिनों से दिल्ली में मामलों में कमी आई है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में नये मामले और कम होंगे।
केजरीवाल ने कहा कि कोराना वायरस किसी से हमदर्दी नहीं करता है और लोगों से अपील है कि पूर्णबंदी का सख्ती से पालन करें। दिल्ली में आज तीन और स्थानों को हॉटस्पॉट घोषित किया गया है और राष्ट्रीय राजधानी में अब 71 हॉटस्पॉट हो गए हैं। हॉटस्पॉट वाले क्षेत्रों में 60 मशीनों से सेनिटाइज का कार्य जोरों से किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा दिल्ली के डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी, पुलिसकर्मी, अग्निशमन विभाग, नागरिक सुरक्षा जैसे विभागों के बड़ी संख्या में कर्मचारी कोरोना के ख़िलाफ़ इस लड़ाई में अपनी जान जोखिम में डाल कर काम कर रहे हैं। उनकी सुरक्षा के लिए सावधानियां बरती जा रही हैं, लेकिन अगर कोरोना के कारण उनके साथ अनहोनी हो जाती है, तो उनके परिवारों को सरकार एक करोड़ रुपये सहायता राशि देगी।
दिल्ली में कोराना के 1767 मामले हैं और देश में संक्रमण के मामले में दूसरे स्थान पर है। यहां कोराना से अब तक 42 की मौत हो चुकी है। सत्ताईस मरीज गहन चिकित्सा केंद्र और छह वेंटिलेटर पर हैं।