Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
राजस्थान में 17 नए कोरोना संक्रमित, कुल संख्या 1495, महिला की मौत - Sabguru News
होम Breaking राजस्थान में 17 नए कोरोना संक्रमित, कुल संख्या 1495, महिला की मौत

राजस्थान में 17 नए कोरोना संक्रमित, कुल संख्या 1495, महिला की मौत

0
राजस्थान में 17 नए कोरोना संक्रमित, कुल संख्या 1495, महिला की मौत
coronavirus update delhi records 403 fresh covid 19 positive cases tally rises to 7639

जयपुर। राजस्थान में सोमवार को 17 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आने के बाद कुल संख्या 1495 पहुंच गई हैं। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य की राजधानी जयपुर में आठ, कोटा मेें दो, झुंझुनूं में दो, जोधपुर में दो तथा नागौर, बांसवाडा, एवं अजमेर में एक-एक नए कोरोना पाॅजिटिव मरीज सामने आए है।

इस बीच जयपुर के एसएमएस हाॅस्पिटल में भर्ती नागौर निवासी एक 62 वर्षीय महिला की मौत हो गई। इस महिला को गत 18 अप्रेल को एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया था जिसकी कल ही पाॅजिटिव रिपोर्ट आई थी तथा देर रात्रि उसकी मौत हो गई।

विभाग के अनुसार अब तक 51 हजार 614, 43 हजार 537 नेगेटिव और 6582 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी हैं। सूत्रों के प्रदेश में अब तक इस वैश्विक महामारी से 24 लोगों की मौत हो चुकी है।

गहलोत की लोगों से घरों में रहने की फिर अपील

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज राज्य में मॉडिफाइड लॉकडाउन के शुरू होने पर फिर अपील की हैं कि वे घरों में रहे और बाहर जाने से बचे।

गहलोत ने सोशल मीडिया के जरिए यह अपील की। उन्होंने कहा कि हम आज से प्रदेश में मॉडिफाइड लॉकडाउन में प्रवेश कर रहे हैं, सभी से मेरी अपील है कि कृपया अपने घरों के अंदर रहें और बाहर जाने से बचें। नागरिकों के लिए लॉकडाउन नियम लागू हैं। प्रतिबंधों को कम करने का निर्णय सीमित और चरणबद्ध तरीके से आर्थिक गतिविधियों को शुरू करने के लिए है।

उन्होंने कहा कि कोरोना खतरा बना हुआ है और उससे लड़ाई जारी है। घर से बाहर मास्क पहनना हर किसी के लिए जरूरी है। सख्ती से सुरक्षा बनाए रखें। बार-बार हाथ धोते रहें। सड़कों पर थूकें नहीं। उन्होंने कहा कि हमें सभी सावधानी बरतने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार लोगों को बचाने के लिए हरसंभव कोशिश करने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि लोगों को आवश्यक वस्तुओं को प्राप्त करने में कोई कठिनाई न हो और बीमार लोगों को अस्पताल, क्वारेंटाइन सेंटर में उचित देखभाल मिल सके। उन्होंने कहा कि हम हरदम लोगों के सहयोग करने की कोशिश कर रहे हैं।

अजमेर में एक और कोरोना पाज़िटिव के बाद आंकडा पहुंचा 24