Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
funny jokes april month santa and banta aur teacher and raju - Sabguru News
होम Humor बंता ट्रेन से सफर कर रहा था, ट्रेन एक स्टेशन पे कुछ देर के लिए रुकी

बंता ट्रेन से सफर कर रहा था, ट्रेन एक स्टेशन पे कुछ देर के लिए रुकी

0
बंता ट्रेन से सफर कर रहा था, ट्रेन एक स्टेशन पे कुछ देर के लिए रुकी
funny jokes apr month teacher and student aur pappu and prieto
funny jokes april month santa and banta aur teacher and raju
funny jokes april month santa and banta aur teacher and raju

मामा – बेटा स्कूल से कब आये

बच्चा – अभी आया मामा

मामा – अच्छा बेटा

मास्टर को अंग्रेजी में क्या कहते हैं

बच्चा – GST

मामा – अबे पागल है क्या

बच्चा – अरे GST मतलब

=====================

टीचर – अच्छा तो बच्चों

आज मैं तुम्हारा टेस्ट लूंगी

टीचर – बंटू कबीर दास का
एक दोहा सुनाओ

बंटू –
कबीर दास है बाबरो, दोहा गयो बनाय |
खुद तो कबको चली गयो, हमको गयो फसाय ||

टीचर बेहोश ? ?

=====================

टीचर – अच्छा बच्चों बताओ

ड्राइवर और कंडक्टर में क्या फर्क
होता है

पप्पू – गुरु जी,
कंडक्टर सो गया तो किसी का टिकट नहीं कटेगा

लेकिन अगर ड्राइवर सो गया
तो सबका टिकट कट जायेगा

मास्टर बेहोश 🙂 😉

=====================

टीचर क्लास में- दिल्ली में ‘कुतुब मीनार’ है..

राजू क्लास में सो रहा था..

टीचर ने उसे जगाया और पूछा –

बता मैंने अभी क्या बोला..

राजू- दिल्ली में ‘कुत्ता बीमार’ है.

=====================

बंता गाड़ी(Car Driving) चला रहा था ,

पीछे बैठे दोस्तों को कार के शीशे से कुछ दिखाई नहीं दे रहा था ,

सब हैरान थे कि कुछ नहीं दिख रहा ,

फिर भी संता कैसे गाड़ी चला रहा है ?

संता – पाजी आप तो बड़े अच्छे ड्राइवर हो कुछ नहीं दिख रहा फिर भी बढियां चला रहे हो ,

बंता – वो मेरा चश्मा(Glasses) बार बार खो जाता है ना इसीलिए ,

संता – मतलब ?

बंता – मतलब ये कि कार के शीशे की जगह चश्मे का शीशा लगवा लिया है

=====================

बंता ट्रेन से सफर कर रहा था ,
ट्रेन एक स्टेशन पे कुछ देर के लिए रुकी ,

बंता ने जल्दी से आवाज देकर पप्पू को बुलाया , बोला –

यार इस स्टेशन पे गाड़ी बस थोड़ी देर के लिए ही रूकती है ,
इसीलिए मैं नहीं उतर रहा ,

ये ले 20 रुपये और मेरे लिए भाग कर वो सामने वाली दुकान से
4 कचौड़ी ले आ और 2 तू खा लेना ,
2 मेरे लिए लेते आना ,

जैसे ही ट्रेन चलने लगी ,

पप्पू भागा हुआ आया और बोला –

उसके पास बस 2 ही कचौड़ी थी ,
वो मैंने खा ली ,
ये तो 10 रुपये वापस ,

बंता बेहोश

=====================