नासिक। महाराष्ट्र के नागपुर, नासिक और औरंगाबाद जिलों में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के 25 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 5200 से अधिक हो गयी है।
नागपुर में 14 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर बुधवार को 96 हो गयी। इनमें एक दो वर्ष का एक बालक और उसकी तीन वर्ष की बहन के अलावा उसकी मां शामिल है। तीनों मोमिनपुरा के निवासी हैं।
नागपुर मेंं पिछले 11 दिनों में संक्रमितों की संख्या में तीन गुना वृद्धि हुयी है।
औरंगाबाद में आज दो नये मामले सामने आये हैं जबकि दो वरिष्ठ नागरिकों की मौत हुयी है। दो नये मामले उन लोगों से जुड़े हुए हैं जो पहले से संक्रमित मरीज के संपर्क में आये थे। इस बीच नासिक में सात महिलाओं समेत नौ नये लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुयी है। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 108 हो गयी है।
अधिकारियों ने बताया कि अब तक जिले में संक्रमण से आठ लोगों की मौत हुयी है जबकि दो लोग ठीक भी हुए हैं। मंगलवार देर रात 11 संदिग्ध मरीजों के मामले सामने आये थे जिनमें से नौ संक्रमित पाये गये हैं।
राज्य में अब तक 5218 संक्रमितों के मामले सामने आये हैं जिनमें से 251 की मौत हुयी है। राज्य में अब तक 722 लोग ठीक हुए हैं।