अजमेर। राजस्थान में अजमेर की कोतवाली पुलिस थाने में बुधवार को एक महिला ने अपने आप को ब्लैकमेल किए जाने का मुकदमा दर्ज कराया है।
थाना अधिकारी शमशेर खान ने जानकारी दी कि एक महिला ने थाने पर उपस्थित होकर रोहित नामक युवक के खिलाफ ब्लैकमेल करने का मुकदमा दर्ज कराया है। महिला का आरोप है कि आरोपी उसे निरंतर फोन पर ब्लैकमेल कर रहा है जिससे परेशान होकर आज वह पुलिस की शरण में आई है।
उन्होंने बताया पीड़िता की शिकायत पर आईटी एक्ट व अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने प्रकरण में अनुसंधान से पहले ज्यादा जानकारी नहीं दी और कुरेदने पर रोहित को कलकत्ता निवासी बताया। पुलिस अनुसंधान में जुट गई है।
किशनगढ़ में पांच सौ लीटर हथकढ़ शराब की नष्ट
अजमेर जिले के किशनगढ़ की गांधीनगर थाना पुलिस ने बुधवार को पांच सौ लीटर हथकड़ शराब वॉश को नष्ट किया। थाना अधिकारी राजेन्द्र कमांडो ने बताया कि ग्राम कुचीर और बांसड़ा मेहरान गांव के शमशान भूमि और नाले में अवैध हथकड़ी शराब बनाने का 500 से ज्यादा लीटर वॉश नष्ट किया गया।
थाना क्षेत्र में ही एक अन्य मामले में दो लीटर हथकड़ शराब के साथ पूर्व पार्षद सुरेश नागलिया को भी गिरफ्तार किया गया। आरोपी सुरेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।