महाकंजूस सेठ अपने बच्चों से बोला,
कंजूस – जो आज शाम खाना नहीं खायेगा
उसे मैं 10 रुपये दूंगा
तीनों बेटे 10-10 रुपये लेकर बिना खाना खाये सो गए
कंजूस सुबह बोला –
अब जो 10 रुपये देगा
केवल उसी को नाश्ता मिलेगा
बच्चे परेशान
ये बाप है या नरेंद्र मोदी
===========================
एक बहुत ही काला आदमी दुकान पे गया
वो इतना काला था कि कोयला भी शरमा जाये
और बोला –
भैया गोरा होने की क्रीम है क्या ?
दुकानदार – नहीं है
आदमी – अच्छा तो जूता पॉलिश ही दे दो
कम से कम चेहरे पे चमक तो बनी रहेगी 🙂 😉
===========================
टीचर – संजू तू खड़ा हो,
मैं जो भी पूछूं फटाफट जवाब देना
संजू – ठीक है मैम
टीचर – हमारा राष्ट्रीय पशु कौन है ?
संजू – फटाफट 🙂 😉
बस हो गयी संजू की धुनाई 🙂 😉
===========================
लाजो – इतना लेट क्यों हो गए
मैं कब से इन्तजार कर रही हूँ
संजू – बॉस ने रोक लिया
डिनर किया बॉस के साथ
लाजो – अच्छा क्या खाया?
संजू – गालियाँ 🙂 😉
===========================
कालू – हर सन्डे के दिन आपके चेहरे
पर रंग क्यों लगा होता है
रानी – अरे मैं हर सन्डे होली
खेलती हूँ
कालू – क्यों ?
रानी – अरे हमारे स्कूल में टीचर ने बताया है कि
“Sunday मतलब Holiday” 🙂 😉
===========================
अब तो ऐसा लग रहा है
कल को सरकार नया ऐसा नियम निकलेगी
ATM के बाहर से गुजरने पर 50 रू टैक्स
ATM मशीन से हाथ लगाने पर 100 रू टैक्स
Bank में अंदर घुसने पर 10 रू प्रति मिनट टैक्स
Bank की तरफ देखने पर 200 रू टैक्स
रात को सपने में भी ATM से पैसे निकाले
तो सुबह पैसे कटने का मैसेज आयेगा + 50 रू टैक्स
===========================
कालू – आज दाल में बड़ी अजीब
गंध आ रही है
लाजो – धनिया, पुदीना, काली मिर्च
डाल के बनाई है
कालू (दाल खाके) – थू थू
धनिया, पुदीना, काली मिर्च कहाँ से लायी थी
लाजो – अरे मुझे बाजार जाने का समय ही
नहीं मिला इसलिए मैंने…
“पतंजलि टूथपेस्ट” मिला दिया उसमे सारे गुण हैं 🙂 😉
===========================