अजमेर/जयपुर। राजस्थान में 76 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आने से गुरूवार को इसकी संख्या 1964 पहुंच गई। इस बीच अजमेर में सुबह एक और रात 9 बजे बाद आई रिपोर्ट में दो और कोविड-19 संक्रमित होना पाया गया। इसके बाद अजमेर में यह संख्या बढकर 106 हो गई।
चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य की राजधानी जयपुर में 15, नागौर में 18, जोधपुर में 23, हनुमानगढ में दो, कोटा में आठ, सीकर में दो, अजमेर में तीन, भरतपुर में तीन तथा बाडमेंर में एक नया कोरोना पाॅजिटिव मामला सामने आया हैं। प्रदेश में इस वैश्विक महामारी से 28 लोगों की मौत हो चुकी है।
विभाग के अनुसार अब तक अजमेर में 106, अलवर में सात, बांसवाडा में 61, बाडमेंर में दो, भरतपुर में 106, भीलवाडा में 33, बीकानेर में 37, चूरू में 14, दौसा 21, धौलपुर में एक डूंगरपुर में पांच हनुमारगढ में दस, जयपुर में 740, जैसलमेर में 34, झालावाड 20, झुंझुनूं में 41, जोधपुर में 310, करौली में तीन, कोटा में 122, नागौर में 93, पाली में दो, प्रतापगढ में दो, सवाई माधोपुर में आठ, सीकर मे चार, टोंक में 115, उदयपुर में चार पाॅजिटिव मामले सामने आए है।
विभाग के अनुसार अब तक 69 हजार 764 सैंपल लिए जिसमें से 1964 पाॅजिटिव, 63 हजार 485 नेगेटिव तथा चार हजार 342 की रिपोर्ट आनी बाकी हैं।
ब्यावर में बिना मास्क पहने घूमते दो युवक अरेस्ट
अजमेर जिले के ब्यावर शहर थाना पुलिस ने बिना मास्क के सड़क पर घूमकर नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। थाना अधिकारी रमेंद्र सिंह के अनुसार राज्य सरकार के दिशानिर्देशों व कानून की अवहेलना करते हुए पाए जाने पर राजकीय अमृतकौर अस्पताल पर घूम रहे आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 188, 269 एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया है।