सिरोही। माउण्ट आबू के ग्लोबल हॉस्पीटल में गुरुवार सवेरे कथित रूप से सांस की तकलीफ से मृत हुई महिला की कोविड जांच रिपोर्ट आ गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेशकुमार ने बताया कि मृतका, उनके परिवार वालों और पड़ोसियों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
माउण्ट आबू के ग्लोबल हॉस्पीटल में गुरुवार सवेरे एक महिला की मौत हो गई थी। यह महिला आबूरोड के आकराभट्टा की निवासी थी। इनका गुजरात में भी उपचार चल रहा था। वहां से आबूरोड आने के बीच उनका गुजरात में ही दो बार और आबूरोड में ही एक बार कोविड टेस्ट हुआ था। तीनों टेस्ट नेगेटिव आए थे।
गुरुवार की जब सांस की तकलीफ से आकराभट्टा निवासी महिला की ग्लोबल हॉस्पीटल में मौत होने की जानकारी मिली तो माउण्ट आबू सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्रभारी ने इनकी जांच करवाने के लिए सेंपल भेजा। जांच नेगेटिव आई है।
इस तरह निकलेंगे राजस्थान के बच्चे कोटा से
कोटा में कोचिंग सेंटरों में इंजीनियरिंग और मेडीकल की कोचिंग के लिए गए बच्चों को अपने घरों पर भेजने के लिए राजस्थान सरकार ने भी पहल कर दी है। इसकी व्यवस्था कोटा डीपो और कोटा का स्थानीय प्रशासन करेगा। शुक्रवार से इन बच्चों को अपने घरों पर भेजने का काम शुरू कर दिया जाएगा।
जिला कलक्टर भगवती प्रसाद ने बताया कि वहां पर ही इनकी सूची बनी है, उसके अनुसार अलग-अलग जिलों की बसों में बच्चों को बैठाकर उनके गृह जिलों की ओर रवाना किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सिरोही जिले के करीब 38 बच्चे हैं।