कोलकाता। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर राज्य में कोरोनो वायरस ‘काेविड-19’ से निपटने में असफल रहने और जनता का इससे ध्यान भटकाने की रणनीति तैयार करने का आरोप लगाया है।
धनखड़ ने शुक्रवार को कहा कि मैं यह दृढ़ विश्वास के साथ कहना चाहता हूं कि पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस की चुनौती से निपटने में आप पूरी तरह से विफल रही हैं और अपनी विफलता छिपाने के लिए जनता का ध्यान भटकाने की रणनीति तैयार कर रही हैं।
बनर्जी से आग्रह करते हुए राज्यपाल ने कहा कि मैं आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर प्रदेश के पहले सेवक के रूप में काम करने के लिए आपका सहयोग चाहता हूं, ताकि महामारी कोविड-19 की चुनौती का सामना करके इससे निपटा जा सके और प्रदेश की जनता की परेशानियों को कम किया जा सके। दूरदर्शिता दिखाते हुए राज्य के सभी राजनीतिक दलों ने सरकार को अपना समर्थन देने को वादा किया है। उन्होंने कहा कि इस समय आप अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनें।
राज्यपालधनखड़ ने मुख्यमंत्री से संविधान के अनुसार कार्य करने को कहा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के रूप में उन्हें संविधान के अनुसार अपना कार्य करना है और एक राज्यपाल होने के नाते मुझे संविधान के दायरे में रहते हुए संविधान की रक्षा करनी है और प्रदेश की जनता की सेवा करनी है।