मुंबई। महाराष्ट्र वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के आगे बेबस नजर होता नजर आ रहा। राज्य में पिछले 24 घंटों में 394 नये मामले सामने आए और कुल संक्रमितों की संख्या 6817 पर पहुंच गई है। इस दौरान 18 मरीजों की मौत से इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 301 हो गई है।
राज्य के सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग की तरफ से शनिवार को यह जानकारी दी गई।
देश की वाणिज्यिक नगरी मुंबई का बुरा हाल है। यहां 4440 संक्रमित और 178 की मृत्यु हुई है।
देश में महाराष्ट्र में सबसे अधिक संक्रमित और सर्वाधिक मौतें कोरोना वायरस से हुई हैं।
महाराष्ट्र में चिंता की बात यह है कि यहां संक्रमितों में मरने वालों का प्रतिशत देश की तुलना में एक प्रतिशत से अधिक है। आंकड़ों के अनुसार देश में वायरस से मरने वालों का प्रतिशत 3.16 ही है जबकि महाराष्ट्र में यह 4.42 प्रतिशत है।