Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
देश में कोरोना के 1,990 नये मामले, संक्रमितों की संख्या 26 हजार के पार - Sabguru News
होम Breaking देश में कोरोना के 1,990 नये मामले, संक्रमितों की संख्या 26 हजार के पार

देश में कोरोना के 1,990 नये मामले, संक्रमितों की संख्या 26 हजार के पार

0
देश में कोरोना के 1,990 नये मामले, संक्रमितों की संख्या 26 हजार के पार
coronavirus update 1990 fresh cases in india number of positive cases reached 26496
coronavirus update 1990 fresh cases in india number of positive cases reached 26496
coronavirus update 1990 fresh cases in india number of positive cases reached 26496

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और पिछले 24 घंटों के दौरान 1,990 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 26 हजार के पार पहुंच गयी तथा इस दौरान इस संक्रमण के कारण 49 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 824 हो गया है।

देश के विभिन्न राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना के अब तक कुल 26496 मामलों की पुष्टि हुई है जिनमें 111 विदेशी मरीज शामिल हैं। कोरोना से संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की रफ्तार भी तेज हुई है और पिछले 24 घंटों में कोरोना से संक्रमित 741 लोगों के स्वस्थ होने के साथ ऐसे लोगों की संख्या 5804 पर पहुंच गयी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी किये गये आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस का प्रकोप देश के 32 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैल चुका है। कोरोना से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या में एक दिन में 811 की वृद्धि दर्ज की गयी और कुल आंकड़े 7628 पर पहुंच गये। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 40 और लोगों की मौत के बाद इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 323 हो गयी है। वहीं राज्य में 1076 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं।

गुजरात पिछले 24 घंटों के दौरान 256 नये मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की संख्या के मामले में सूची में दूसरे स्थान पर बना हुआ है। गुजरात में संक्रमितों की कुल संख्या में 3071 हो गयी है तथा छह और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 133 पर पहुंच गयी है।

इसके बाद देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली है जहां पिछले 24 घंटाें में 111 नये मामले दर्ज किये जाने के कारण अब तक कुल 2,625 लोग इस महामारी से संक्रमित हुए हैं तथा इस दौरान मरने वालों की संख्या एक बढ़कर 54 हो गयी है। राजधानी में कुल 869 मरीजों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

वहीं राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान 49 नये मामले सामने आये है और इनका आंकड़ा बढ़कर 2083 हो गया। राज्य में इस दौरान संक्रमण से छह लोगो मौत हुई और मरने वालों की संख्या 33 हो गई है। तमिलनाडु में 66 नये संक्रमित सामने आये है और संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1,821 हो गई तथा राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या एक बढ़कर 23 हो गयी। मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 244 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की संख्या 2096 हो गयी तथा मरने वालों की संख्या सात बढ़कर 99 हो गयी।

देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में संक्रमण के 172 नये मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 1793 हो गई है तथा इस दौरान दो लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 27 हो गयी है। वहीं राज्य में अभी तक 261 मरीजों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। तेलंगाना में इस दौरान सात नये मामले सामने आये और संक्रमितों की कुल संख्या 991 हो गयी। राज्य में इस संक्रमण से पिछले 24 घंटों में कोई मौत नहीं हुई है जिससे मरने वालों की संख्या में 26 बनी हुयी है। केरल में 457 लोग संक्रमित हुए हैं और चार लोगों की मौत हुई है।

दक्षिण भारतीय राज्य आंध्र प्रदेश में 1061 और कर्नाटक में 500 लोग संक्रमित हैं तथा इन राज्यों में क्रमश: 31 और 18 लोगों की मौत हुई है। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में संक्रमितों की संख्या 494 है और छह लोगों की मौत हुुई है।

इसके अलावा पंजाब में 17, पश्चिम बंगाल में 18, केरल में चार, हरियाणा और झारखंड में तीन-तीन, बिहार में दो तथा मेघालय, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश और असम में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।