अजमेर। राजस्थान के पूर्व शिक्षा मंत्री वासूदेव देवनानी ने मांग की है कि प्रशासन सरकार की गाइड लाइन के अनुसार जनता को राहत प्रदान करे तथा कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्रों की समीक्षा करें।
अजमेर विधायक देवनानी ने आज यहां राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव तथा अजमेर प्रभारी भवानीसिंह देथा से बातचीत में कहा कि अजमेर में 27 मार्च को उस समय क्लाकटावर थानाक्षेत्र में कर्फ्यू लगाया था जब एक ही परिवार के पांच लोग संक्रमित आए थे। तब से आज तक इस क्षेत्र से नया संक्रमित नहीं है।
उन्होंने कहा कि कर्फ्यू लगे एक माह होने जा रहा है और क्षेत्रीय जनता को सभी तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में इस क्षेत्र के जनहित में समीक्षा कराया जाना आवश्यक है। देथा ने देवनानी को भरोसा दिलाया कि इस सम्बन्ध में जल्द ही प्रशासनिक फैसला लिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि अजमेर में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 123 तक पहुंच गया है, जिसमें से अकेले मुस्लिम मोची मौहल्ले से 100 संक्रमित है और यह दरगाह थाना क्षेत्र में आता है। रविवार को आये 11 पाजीटिव के बाद पुलिस ने और ज्यादा सख्ती कर दी। यहां तक की दरगाह व गंज थाना क्षेत्र में ड्रोन कैमरे से निगरानी शुरू करा दी है।
यह भी पढें
अजमेर : कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्र में चल किराना दुकानों के माध्यम से होगी आपूर्ति
लॉकडाउन उल्लंघन : दोस्त की बर्थडे पार्टी में अजमेर से पहुंचा जयपुर, फिर लौटा
सबगुरु न्यूज पर अजमेर की खबरों के लिए यहां क्लीक करें
प्रतिदिन 5000 से ज्यादा टेस्टिंग करने की क्षमता विकसित : रघु शर्मा