जयपुर। राजस्थान में 102 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीज सामने आने से इसकी संख्या बढकर रविवार को 2185 पहुंच गई तथा तीन लोगों की मौत हो गई।
चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार राजधानी जयपुर में 16, जोधपुर में 38, अजमेर में 11, कोटा में नौ, नागौर में 20, धौलपुर में दो, उदयपुुर, बांसवाडा, हनुमानगढ, भरतपुर, झालावाड एवं सीकर में एक-एक नया कोरोना पाॅजिटिव मरीज सामने आया हैं।
विभाग के अनुसार जोधपुर के एमजीएच हाॅस्पिटल में भर्ती एक महिला की मौत हो गई जबकि जयपुर में एसएमएस में भर्ती सीकर में पाटन निवासी 29 वर्षीय युवक तथा उत्तर प्रदेश के आगरा मे घाटगढ निवासी 16 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में इस जान लेवा विषाणु से मरने वाले की संख्या 41 हो गई है।
विभाग के अनुसार अब तक 82 हजार 942 सैंपल लिए जिसमें से 2185 पाॅजिटिव, 75 हजार 670 नेगेटिव तथा पांच हजार 120 की रिपोर्ट आनी बाकी हैं।
यह भी पढें
राजस्थान में कई जिलों में कोरोना वायरस दम तोड़ने लगा
अजमेर : कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्र में चल किराना दुकानों के माध्यम से होगी आपूर्ति
सबगुरु न्यूज पर अजमेर की खबरों के लिए यहां क्लीक करें
प्रतिदिन 5000 से ज्यादा टेस्टिंग करने की क्षमता विकसित : रघु शर्मा