Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
28380 corona infected and 886 deaths in india - Sabguru News
होम Breaking कोरोना संक्रमितों की संख्या 28000 के पार, 886 की मौत

कोरोना संक्रमितों की संख्या 28000 के पार, 886 की मौत

0
कोरोना संक्रमितों की संख्या 28000 के पार, 886 की मौत
28380 corona infected and 886 deaths in india
28380 corona infected and 886 deaths in india
28380 corona infected and 886 deaths in india

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और अब तक 1463 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 28 हजार के पार पहुंच गयी तथा इसके कारण 60 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 886 हो गया है।

देश के 32 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना के अब तक कुल 28380 मामलों की पुष्टि हुई है जिनमें 111 विदेशी मरीज शामिल हैं। कोरोना से संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की रफ्तार भी तेज हुई है और पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमित 448 लोगों के स्वस्थ होने के साथ ऐसे लोगों की संख्या 6362 तक पहुंच गयी।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार शाम पांच बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या में एक दिन में 440 की वृद्धि दर्ज की गयी और कुल आंकड़े 8068 पर पहुंच गये। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 19 और लोगों की मौत के बाद इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 342 हो गयी है। राज्य में 1188 संक्रमित मरीज ठीक भी हो चुके हैं।

गुजरात पिछले 24 घंटों के दौरान 230 नये मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की संख्या के मामले में सूची में दूसरे स्थान पर बना हुआ है। गुजरात में संक्रमितों की कुल संख्या में 3301 हो गयी है तथा 18 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 151 पर पहुंच गयी है। राज्य में अब तक 313 मरीज ठीक हुए हैं।

इसके बाद देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली है जहां पिछले 24 घंटाें में 293 नये मामले दर्ज किये जाने के कारण अब तक कुल 2918 लोग इस महामारी से संक्रमित हुए हैं तथा इस दौरान मरने वालों की संख्या 54 पर ही बनी हुयी है। राजधानी में कुल 877 मरीजों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

वहीं राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान 102 नये मामले सामने आये है और इनका आंकड़ा बढ़कर 2185 हो गया। राज्य में इस दौरान संक्रमण से आठ और लोगो मौत हुई और मरने वालों की संख्या 41 हो गई है।

कोरोना से गंभीर रूप से प्रभावित मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 72 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की संख्या 2168 हो गयी तथा मरने वालों की संख्या सात बढ़कर 106 हो गयी। महाराष्ट्र की तरह मध्य प्रदेश में भी अब तक 1188 मरीज ठीक हो चुके हैं।

दक्षिण भारतीय राज्य तमिलनाडु में 64 नये संक्रमित सामने आये है और संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1885 हो गई तथा राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या एक बढ़कर 24 हो गयी। राज्य में 1020 मरीज अब तक ठीक हुए हैं।
देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में संक्रमण के 152 नये मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 1995 हो गई है तथा इस दौरान दो और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 31 हो गयी है। वहीं राज्य में अभी तक 335 मरीजों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

अन्य दक्षिणी राज्य आंध्र प्रदेश में 1177 और कर्नाटक में 511 लोग संक्रमित हैं तथा इन राज्यों में क्रमश: 31 और 20लोगों की मौत हुई है। दक्षिणी राज्य तेलंगाना में संक्रमितों की कुल संख्या 1002 हो गयी और इससे मरने वालों की संख्या 26 पर बनी हुयी है। केरल में 469 लोग संक्रमित हुए हैं और चार लोगों की मौत हुई है।

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में संक्रमितों की संख्या 523 है और छह लोगों की मौत हुुई है।

इसके अलावा पश्चिम बंगाल में 20, पंजाब में 18, हरियाणा और झारखंड में तीन-तीन, बिहार में दो तथा मेघालय, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश और असम में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।