Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अजमेर में 4000 जायरीन एवं पुष्कर में 300 विदेशी पर्यटक लाॅकडाउन में फंसे - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अजमेर में 4000 जायरीन एवं पुष्कर में 300 विदेशी पर्यटक लाॅकडाउन में फंसे

अजमेर में 4000 जायरीन एवं पुष्कर में 300 विदेशी पर्यटक लाॅकडाउन में फंसे

0
अजमेर में 4000 जायरीन एवं पुष्कर में 300 विदेशी पर्यटक लाॅकडाउन में फंसे

अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले के तीर्थराज पुष्कर में तीन सौ विदेशी पर्यटक तथा अजमेर दरगाह क्षेत्र में चार हजार से ज्यादा जायरीन लॉकडाउन का एक माह पूरा होने के बावजूद फंसे हुए है।

केंद्र और राज्य सरकार फंसे हुए लोगों को एक माह बाद भी पूरी तरह उनके गृह क्षेत्र नहीं भेज सकी है। ताजा तस्वीर के अनुसार पुष्कर से 22 तथा अजमेर शहर से बीस जायरीनों को भेजने की आधिकारिक जानकारी सामने आई है।

खास बात यह है कि अजमेर दरगाह कमेटी के आर्थिक रूप से सुद्रढ़ एवं सक्षम होने के बावजूद इंदौर और अहमदाबाद के बीस जायरिनों को केवल इस आधार पर निजी वाहनों से रवाना किया गया है जिसका खर्चा ये लोग वहन कर सकते है।

पुष्कर से भी 18 ब्रिटिश के अलावा नीदरलैंड, जर्मनी के पर्यटकों को दिल्ली भेजा गया है लेकिन यह संख्या बहुत सीमित है। पुष्कर की विभिन्न होटलों में फंसे विदेशी पर्यटक क़ई बार होटलों से बाहर आकर लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करते हुए भी देखे गए।

पुष्कर में विदेशी पर्यटको द्वारा लाॅक डाउन के उल्लंघन का वाक्या सोमवार को उस समय देखने को मिला जब एक गेस्ट हाउस में ठहरा हुआ इजराइली युवक भटकता हुआ अजमेर के गंज थाना क्षेत्र के खरकेड़ी गांव पहुंच गया और खरकेड़ी पहुंचने के दौरान पहाड़ों, जंगली झाड़ियों से घायल होकर लहुलुहान हो गया।

गंज थाना क्षेत्र की आनासागर पुलिस चौकी के एएसआई राजेंद्र प्रसाद ने इस विदेशी पर्यटक को पुष्कर थाना पुलिस के सुपुर्द किया जहां पहुंचकर डॉ. आरके गुप्ता ने उसकी स्क्रीनिंग कराकर 28 दिनों के लिए होटल में ही कोरोंटाइन करने के निर्देश दिए।

यह भी पढें
अजमेर में 11 नए कोरोना संक्रमित, प्रदेश का आंकडा 2328 पहुंचा
राजस्थान में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2328 पहुंची
अजमेर : केकडी में 11 साल की मासूम बालिका के साथ रेप