Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अजमेर : हजारों लोगों तक पहुंची राहत, पटेल मैदान में सब्जी मण्डी शुरू - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अजमेर : हजारों लोगों तक पहुंची राहत, पटेल मैदान में सब्जी मण्डी शुरू

अजमेर : हजारों लोगों तक पहुंची राहत, पटेल मैदान में सब्जी मण्डी शुरू

0
अजमेर : हजारों लोगों तक पहुंची राहत, पटेल मैदान में सब्जी मण्डी शुरू

अजमेर। अजमेर जिला प्रशासन की कडी मेहनत के बाद आखिरकार आगरा गेट सब्जी मण्डी का संचालन मंगलवार से पटेल मैदान में शुरू हो गया। सब्जियों व फलों की बिक्री के साथ ही शहर के हजारों लोगों को आज ताजी सब्जियां उपलब्ध हुई। यहां सब्जियों का कारोबार लगातार आगामी आदेश तक जारी रहेगा।

जिले के प्रभारी सचिव भवानी सिंह देथा सहित जिला प्रशासन व नगर निगम के अधिकारियों ने आज पटेल मैदान में फल व सब्जी मण्डी के कारोबार का निरीक्षण किया। उन्होंने मण्डी में सोशल डिस्टेंसिंग व सेनेटाईजेशन के साथ ही सुरक्षा के सभी बंदोबस्त रखने के निर्देश दिए।

मण्डी सचिव मदनलाल सैनी ने बताया कि मण्डी में 30 से अधिक आढतियों एवं व्यापारियों ने काम करना शुरू कर दिया है। पटेल मैदान में टेन्ट के जरिए अस्थाई दुकानाें का निर्माण किया गया है जो आगामी आदेश तक जारी रहेंगी। मण्डी में आढतियों एवं व्यापारियों के काम करने के साथ ही आज बडी संख्या में किसानों ने अपनी फसल बेची। यह सब्जियां व फल रिटेलर दुकानदारों के जरिए आमजन तक पहुंच गए। शहर के लोगों को ताजी सब्जियां व फल प्राप्त हुए।

मण्डी सचिव ने बताया कि ब्यावर रोड़ एवं पटेल मैदान में सब्जी मण्डियों का संचालन शुरू हो जाने से शहर के लोगों को लगातार सब्जियां उपलब्ध होती रहेंगी। साथ ही दोनों मण्डियों पर दबाव भी कम होगा, जिससे नियमों की पालना भी आसान हो जाएगी।

कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्रों में दो दिन में 15 लाख से ज्यादा की किराना बिक्री

अजमेर। कोरोना महामारी के चलते अजमेर शहर के 6 थानों क्षेत्रों के कर्फ्यूग्रस्त इलाकों में जिला रसद विभाग द्वारा किराना सामग्री की होम डिलीवरी को शानदार प्रतिक्रिया मिली है। इन इलाकों में चल दुकानदारों ने दो दिन में करीब 15 लाख रूपए की किराना सामग्री की बिक्री की है। विभाग ने रसद की आपूर्ति पर मॉनिटरिंग रखने के लिए थानावार प्रवर्तन निरीक्षकों की ड्यूटी लगा रखी है।

कलक्टर विश्वमोहन शर्मा ने बताया कि रसद विभाग ने शहर के कर्फ्यूग्रस्त इलाकों में चल दुकानदारों को डोर-टू-डोर किराना सामग्री की आपूर्ति के लिए अधिकृत किया है। यह सभी दुकानदार मोबाईल फोन एवं वाट्सएप के जरिए आर्डर ले रहे हैं। सभी दुकानदार लगातार आमजन को रोजमर्रा की वस्तुए उपलब्ध करवा रहे हैं। इन दुकानदारों ने दो दिन में करीब 15 लाख रूपए की बिक्री की है।

उन्होंने बताया कि विभाग ने अजमेर के कर्फ्यूग्रस्त इलाकों में थानावार प्रवर्तन निरीक्षकों को तैनात किया है। यह निरीक्षक अपने-अपने क्षेत्राधीन थानों में चल दुकानदारों के माध्यम से जरूरतमंद उपभोक्ताओं तक राशन सामग्री पहुंचा रहे हैं। विभाग यह भी ध्यान रख रहा है कि उपभोक्ताओं को किराना वस्तुएं वास्तविक दामों पर उपलब्ध हो।

यह भी पढें
राजस्थान में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2364 पहुंची, एक मौत
सबगुरु न्यूज पर अजमेर की खबरों के लिए यहां क्लीक करें
उत्तराखंड के नैनीताल में 500 सौ के बिखरे नोटों से हड़कंप