Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Biography of bollywood Actor Irrfan Khan - Sabguru News
होम Entertainment Bollywood इरफान खान जिंदगी से मौत तक की पूरी कहानी

इरफान खान जिंदगी से मौत तक की पूरी कहानी

0
इरफान खान जिंदगी से मौत तक की पूरी कहानी
Bollywood actor Irrfan Khan birthday special
Actor Irfan Khan tweets about his disease
Actor Irfan Khan tweets about his disease

अभिनेता इरफान खान की जीवनी | Biography of Actor Irrfan Khan

अभिनेता इरफान खान की जीवनी क्या है यानी बायोग्राफी या फिल्मोग्राफी कहना ज़्यदा अच्छा रहेगा हालांकि उनके जिंदगी के बारे में फिल्मोग्राफी सबसे अच्छा शब्द रहेगा आज की इस खबर में आपको बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान की जिंदगी के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी। आज इरफान खान हमारे बीच में नहीं है लेकिन उनके अभिनय को हम कभी नहीं भुला पाएंगे तो जानिए आखिर इरफान खान ने अपने जीवन में क्या कुछ किया और क्या थी उनकी असली पहचान।

इरफ़ान खान का पूरा नाम :- शाहबजादे इरफान अली खान (इरफ़ान ख़ान, इरफान)

(जन्मः 7 जनवरी 1966, मृत्यु: 29 अप्रैल 2020)

हिन्दी अंग्रेजी फ़िल्मों, व टेलीविजन के एक कुशलअभिनेता रहे हैं। उन्होने द वारियर, मकबूल, हासिल, द नेमसेक, रोग जैसी फिल्मों मे अपने अभिनय का लोहा मनवाया।

इरफ़ान खान को मिला फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ खलनायक पुरस्कार

हासिल फिल्म के लिये उन्हे वर्ष २००४ का फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ खलनायक पुरस्कार भी प्राप्त हुआ।

इरफ़ान खान ने कितनी फिल्मों मे अभिनय किया ?

वह बालीवुड की ३० से ज्यादा फिल्मों मे अभिनय कर चुके हैं। इरफान हॉलीवुड मे भी एक जाना पहचाना नाम हैं। वह ए माइटी हार्ट, स्लमडॉग मिलियनेयर और द अमेजिंग स्पाइडर मैन फिल्मों मे भी काम कर चुके हैं। 2011 में भारत सरकार द्वारा पद्मश्री से सम्मानित किया।

इरफ़ान खान को कब मिला राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार

60वे राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2012 में इरफ़ान खान को फिल्म पान सिंह तोमर में अभिनय के लिए श्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार दिया गया।

इरफ़ान खान का व्यक्तिगत जीवन

इरफान का जन्म 7 जनवरी 1966 को जयपुर, राजस्थान मे हुआ था। इनकी मृत्यु 29 अप्रैल 2020 को आँत में संक्रमण के कारण मुम्बई के कोकिलाबेन अस्पताल में हुई, इन्होने राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय से प्रशिक्षण प्राप्त किया है। २३ फ़रवरी १९९५ को इरफान ने सुतपा सिकदर से शादी की। सुतपा भी राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय से सम्बन्ध रखती हैं।

Movies List of Irrfan Khan

2017 करीब करीब सिंगल, किरदार का नाम:- योगी

2013 डी-डे वली, किरदार का नाम:- खान

2011 ये साली ज़िन्दगी, किरदार का नाम:- अरुण , सात खून माफ़, किरदार का नाम:- वासिउल्लाह खान, थैंक यू, किरदार का नाम:- विक्रम

2010 राईट या राँग विनय पटनायक हिस्स विक्रम गुप्ता नोक आउट बच्चू/ टोनी खोसला

2009 एसिड फैक्ट्री काइज़र बिल्लू बारबर बिल्लू/विलास परदेसी न्यूयॉर्क रोशन (ऍफ़बीआई ऑफिसियल)

2008 भोपाल मूवी स्लमडॉग मिलियनेयर पुलिस इंस्पेक्टर क्रेजी 4 डॉ॰ मुखर्जी देहली 6 रोड टू लद्दाख शफ़ीक संडे कुमार

2007 लाइफ़ इन अ… मेट्रो मोंटी अ माइटी हार्ट पार्टीशन अंग्रेजी फ़िल्म मेरीडीयन देवराज माइग्रेशन अभय

2006 द नेमसेक द किलर यूँ होता तो क्या होता सैनिकुडु तेलुगु फ़िल्म सिर्फ़ २४ घंटे मिस्टर १००%

2005 दुबई रिटर्न रोग बुलेट 7½ फेरे मनोज चेहरा चन्द्रनाथ दीवान चॉकलेट गरम 2004 शैडो ऑफ टाइम अंग्रेजी फ़िल्म आन चरस

2003 मकबूल मकबूल हासिल द बाइपास पुलिस वाला धुंध अजीत खुराना फुटपाथ शेख सुपारी

2002 काली सलवार गुनाह ए सी पी दिग्विजय पाँडे बोकशू द मिथ अंग्रेजी फ़िल्म प्रथा अंग्रेजी फ़िल्म

2001 द वॉरियर कसूर 2000 घात 1998 सच अ लौंग जर्नी बड़ा दिन पुलिस इंस्पेक्टर

1997 प्राइवेट डिटेक्टिव इंस्पेक्टर ख़ान

1994 वादे इरादे

1991 एक डॉक्टर की मौत

1990 चाणक्य दृष्टि राहुल

1989 कमला की मौत अजीत

1988 सलाम बॉम्बे