नई दिल्ली। राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अभद्र टिप्पणी के मामले में अमरोहा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए कांग्रेस नेता सचिन चौधरी का मामला बुधवार को उच्चतम न्यायालय पहुंच गया, जिस पर कल सुनवाई होगी।
सचिन चौधरी के दो साल के पुत्र वीर चाैधरी की ओर से दायर याचिका में कांग्रेस नेता की गिरफ्तारी को चुनौती दी गयी है। उच्चतम न्यायालय के एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड एस. सिंह ने यह याचिका दायर की है, जिस पर सुनवाई के लिए शीर्ष अदालत तैयार हो गयी है।
मुख्य न्यायाधीश शरद अरविंद बोबडे की अध्यक्षता वाली पीठ गुरुवार 30 अप्रैल को वीडिया कांफ्रेंसिंग के जरिये याचिका पर सुनवाई करेगी।
गौरतलब है कि लॉकडाउन को लेकर सचिन चौधरी ने मीडिया में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को लेकर टिप्पणी की थी, जिसके बाद पुलिस ने सचिन चौधरी के खिलाफ देशद्रोह के तहत मुकदमा दर्ज कर 11 अप्रैल को गिरफ्तार कर लिया था। तब से सचिन चौधरी मुरादाबाद जेल में है।