मैड्रिड। स्पेन में कोरोना वायरस (कोविड-19) के 1309 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 213435 हो गयी है तथा 268 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 24543 हो गयी।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक संक्रमितों एवं मौतों की संख्या में गिरावट दर्ज की गयी है। गुरुवार को हुयी मौतों की संख्या एक दिन पहले हुयी मौतों से 57 कम हैं। बुधवार को मौतों की संख्या 325 थी जबकि नये मामलों की संख्या 2144 थी।
देश में नौ मई तक हाईअलर्ट लागू है। इससे पहले इस सप्ताह की शुरुआत में सरकार ने क्वारंटीन खत्म करने के लिए चार स्तरीय योजना की घोषणा की थी।
प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने दावा किया है कि मौजूदा स्थिति बनी रही तो देश में जून के अंत में सामान्य जीवन बहाल हो सकता है।