अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले के ब्यावर उपखंड में तीन नए मामले सामने आने के बाद प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए संबंधित क्षेत्रों को सील कर कर्फ्यू लगा दिया है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार ब्यावर के सेंदरिया तथा मसूदा से राजकीय अमृतकौर अस्पताल पहुंची दो प्रसुताएं कोरोना संक्रमित आई है जिनमें से कल लेबर रूम में ही ऑपरेशन किया गया।
इसी तरह ब्यावर के हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में रहने वाले युवक के सामने आने के बाद उसे राजमहल होटल में फिलहाल कोरोंटाइन किया गया है। इसके अलावा अजमेर शहर से भी सात मामले आए हैं।
इस तरह अजमेर में संक्रमित मरीजों की संख्या बढकर 160 हो गई है। जिला प्रशासन के लिए अजमेर शहर के साथ साथ अब ब्यावर भी चिंता का कारण बन गया है। चौबीस घंटे पहले तक जहां अजमेर के ग्रामीण क्षेत्रों को सुरक्षित माना जा रहा था वह सुरक्षा अब संदिग्ध हो गई है।
कलक्टर व पुलिस अधीक्षक ने किया ब्यावर का दौरा
कलक्टर विश्व मोहन शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने आज अधिकारियों के साथ ब्यावर में कोरोना की रोकथाम के संबंध में क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने क्षेत्र में भोजन, दवा, दूध सहित आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुचारू रखने के निर्देश दिए। उन्होंने क्षेत्र में लगातार दवा के छिड़काव के लिए भी कहा।
कलक्टर शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक राष्ट्रदीप ने शुक्रवार को उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। इसमें उपखण्ड अधिकारी जसमित सिंह संधु, क्वारेंटाईन सेंटर प्रभारी गौरव अग्रवाल, अतिरिक्त चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसएस जोधा, चिकित्सा विभाग के डॉ. आलोक श्रीवास्तव एवं डॉ. दिलीप चौधरी को व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। इसके पश्चात उन्होंने क्षेत्र में व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
देखी क्वारेंटाईन सेंटर की व्यवस्थाएं
उन्होंने अधिकारियों के साथ राजमहल होटल में स्थापित क्वारेंटाईन सेंटर की व्यवस्था देखी। सेंटर के अंदर जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। क्वारेंटाईन सेंटर को उपलब्ध करवाए जा रहे भोजन एवं सुविधाओं की नियमित जांच के निर्देश प्रदान किए। सेंटर पर रोजेदारों के लिए विशेष व्यवस्था करने के निर्देश दिए। रोजेदारों की आवश्यकता अनुसार समय-समय पर भोजन एवं नाश्ता उपलब्ध करवाया जाए। रोजा इफ्तार के समय खजूर एवं अन्य फलों की उपलब्धता सुनिश्चित हो।
कोरोना के संदिग्धों की जांच में लाएं तेजी
कलक्टर ने कहा कि कोरोना के संदिग्ध व्यक्तियों के परीक्षण में तेजी लाए जाने की आवश्यकता है। कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों के उपचार का फॉलोअप भी किया जाना चाहिए। कोरोना पॉजिटिव महिला के संपर्क में आए समस्त व्यक्तियों के सैंपल लेकर उनका परीक्षण किया जाए। महिला के प्रसव वाले ऑपरेशन थियेटर को पूरी तरह से सील कर दिया जाए। इसका उपयोग पूर्णतः सेनेटाईजेशन के पश्चात ही किया जाएगा। अधिकतम व्यक्तियों के सैंपल लेकर जांच करवाई जानी आवश्यक हैं। लॉकडाउन के दौरान बूंदी से ब्यावर आए युवक में कोरोना के लक्षण पाए जाने पर उसके साथ रहने वाले समस्त व्यक्तियों के भी कोरोना टेस्ट करवाने के निर्देश दिए।
यह भी पढें
गैर सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 162 रूपए की कमी
शरजील इमाम की याचिका पर दिल्ली पुलिस से जवाब तलब
प्रशांत भूषण की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट की रोक, गुजरात पुलिस को नोटिस
महाराष्ट्र की नौ विधान परिषद सीटों पर 21 मई को चुनाव
मेरे लिए एक फाइटर और पिता समान थे ऋषि कपूर : आलिया भट्ट
हैप्पी बर्थडे : 32 साल की हुई एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा
कोरोना के 3 नए मामले सामने आने के बाद ब्यावर के कई क्षेत्रों में कर्फ्यू