Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अजमेर में कोरोना वायरस से पहली मौत, संक्रमित का आंकडा पहुंचा 164 - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अजमेर में कोरोना वायरस से पहली मौत, संक्रमित का आंकडा पहुंचा 164

अजमेर में कोरोना वायरस से पहली मौत, संक्रमित का आंकडा पहुंचा 164

0
अजमेर में कोरोना वायरस से पहली मौत, संक्रमित का आंकडा पहुंचा 164

अजमेर। राजस्थान के अजमेर में संभाग के सबसे बडे जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में उपचाररत एक कोरोना संक्रमित मरीज की शनिवार को मौत हो गई। अजमेर में कोरोना ‘कोविड-19’ से मौत का यह पहला मामला है। इस बीच जनाना अस्पताल में एक गर्भवती के कोरोना पोजिटिव हो जाने से हडकंप मच गया तथा संक्रमित मरीजों का आंकडा बढकर 164 पहुंच गया। मुस्लिम मोची मोहल्ला और उसके आसपास का क्षेत्र हॉटस्पॉट बना हुआ है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. केके सोनी ने मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि नला बाजार निवासी 48 वर्षीय विनोद कुमार कोरोना संक्रमित पाया गया था। अनकंट्रोल डायबिटीज पैसेंट होने के कारण उसे गत 25 अप्रेल से ही वेंटीलेटर पर रखा गया था साथ ही इलाज में सतर्कता बरती जा रही थी। अजमेर शहर में कोरोना संक्रमित मरीज की मृत्यु का यह पहला मामला है। जबकि अब तक 37 मरीज ठीक हो चुके हैं।

इधर संक्रमित मरीजों की संख्या में भी इजाफा आया है और अब यह आंकड़ा 164 पर पहुंच गया है। अस्पताल के सूत्रों के अनुसार अब चिकित्सा कर्मियों की निगरानी में शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा। शव को परिजन को घर ले जाने की अनुमति भी नहीं होगी।

जेएलएन  अस्पताल के दरवाजे पर लटका था ताला 


इस बीच शहर की सीमा से दूर लोहागल क्षेत्र में  गत रात्रि जनाना अस्पताल में भर्ती दरगाह बाजार सिलावट मोहल्ला निवासी 30 वर्षीय प्रसुता की कोरोना जांच रिपोर्ट आने के बाद जनाना में हड़कंप मच गया था और अनेक महिलाएं अपने नवजात शिशुओं को लेकर वार्डों से बाहर निकल आई थी। देर रात जनाना अस्पताल से एम्बुलेंस के जरिए कोरोना संक्रमित महिला व नवजात को जेएलएन लाया गया लेकिन अस्पताल के दरवाजे पर ताला लटका था। मरीज के परेशान परिजनों ने पूरी घटना का वीडियो वायरल कर अस्पताल प्रशासन की असंवेदनशीलता उजागर की।

जनाना अस्पताल के चिकित्सकों को किया कोरोंटाइन

अजमेर के राजकीय महिला चिकित्सालय (जनाना अस्पताल) में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद करीब बारह महिला-पुरुष चिकित्सकों को कोरोंटाइन कर दिया गया। सामूहिक चिकित्सालय संघ के नियंत्रक डॉ. वीर बहादुर सिंह ने जनाना अस्पताल का दौरा किया और उसके बाद सहायक आचार्य डॉ. देवेंद्र बेनिवाल सहित सात पुरुष एवं पांच महिला चिकित्सकों को कोरोंटाइन में भेजा गया। इन सभी को जयपुर रोड स्थित क्रॉसलेन होटल में रखा गया है। इसके अलावा करीब पंद्रह नर्सिंग कर्मियों तथा आठ सफाई कार्मिकों को भी होम आईसोलेशन में भेजा गया है।

यह भी पढें

‘किसी के घर पहुंचा रहे खजूर, कोई अन्न के दाने को मोहताज’
लॉकडाउन के तीसरे पड़ाव में बनाए गए बंदिशों और रियायतों के ‘तीन जोन’
तीसरा लॉकडाउन चुपचाप शुरू करने का कारण बताएं मोदी : कांग्रेस
मनरेगा मजदूरों को बिना काम घर बैठे मिलना चाहिए वेतन : अशोक गहलोत
दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष के खिलाफ राजद्रोह का केस दर्ज
तबलीगी जमात के पक्ष में ट्वीट पर IAS मोहम्मद मोहसिन को नोटिस