जयपुर। राजस्थान में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है लेकिन अब तक करीब एक हजार इसके मरीज ठीक भी हो चुके हैं।
चिकित्सा विभाग की अपराह्न दो बजे जारी रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में अब तक 2642 कोरोना के मामले सामने आये है जिसमें 983 मरीज ठीक हो चुके हैं। इनमें दो इटली के नागरिक एवं 34 विस्थापित लोग शामिल हैं। ठीक हुए मरीजों में 644 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।
लगभग एक हजार मरीजों के ठीक होने से अब प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 1659 पाज़ीटिव मामले हैं। राज्य में अब तक जयपुर में सर्वाधिक 321 मरीज ठीक हुए, जिनमें 249 को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। जोधपुर में 120 मरीज स्वस्थ हो चुके और सौ मरीज अस्पताल से घर आ चुके। इसी तरह कोटा में 109 मरीज ठीक हुए तथा 29 को अस्पताल से छुट्टी मिल गई। भरतपुर में 86 कोरोना मरीज स्वस्थ हो गये। बांसवाड़ा में 37, बीकानेर एवं झुंझुनूं में 36-36 मरीज ठीक हो चुके हैं। भीलवाड़ा में 30 मरीज स्वस्थ हुए, जिनमें 24 को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
इसी तरह अन्य कई जिलों में भी कई मरीज ठीक हो चुके हैं।
राज्य के 28 जिलों में फैल चुके कोरोना वायरस ने राजधानी जयपुर सहित सात जिलों को ज्यादा प्रभावित कर रखा है जहां जयपुर में 921, जोधपुर में 528, कोटा में 204, अजमेर में 161, टोंक में 134, नागौर में 118 एवं भरतपुर में 111 मामले सामने आ चुके हैं। राज्य के पांच जिले बारां, बूंदी, गंगानगर, जालौर एवं सिरोही ऐसे हैं जहां कोरोना दस्तक नहीं दे पाया। राज्य में अब तक इससे साठ से अधिक लोगों की मौत हो चुकी हैं।
यह भी पढें
लॉकडाऊन : अजमेर संभाग के दो जिले अजमेर और नागौर रेड जाॅन में
अप्रवासी राजस्थानियों को ट्रेन से लाया जाएगा : रघु शर्मा
कोरोना के 3 नए मामले सामने आने के बाद ब्यावर के कई क्षेत्रों में कर्फ्यू
राजस्थान में करीब एक हजार कोरोना मरीज ठीक हुए
कोरोना के 3 नए मामले सामने आने के बाद ब्यावर के कई क्षेत्रों में कर्फ्यू