प्योंगयांग। उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन शुक्रवार को 20 दिनों बाद सार्वजनिक रूप से नजर आया और इसके साथ ही उसकी मौत की अटकलों पर विराम लग गया।
उत्तर कोरिया की सरकारी न्यूज एजेंसी कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी ने शनिवार को यह जानकारी दी। इससे पहले कि 12 अप्रैल को अपनी स्वास्थ्य संबंधित सर्जरी के दौरान नजर आए थे। इसके बाद कुछ न्यूज संस्थाओं ने किम की मृत्यु की रिपोर्ट दी थी।
केसीएनए ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि किम अपनी बहन किम यो जोंग के साथ-साथ अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ दिखाई दिए। एजेंसी ने कहा कि विश्व के मेहनतकश लोगों के लिए एक मई को मनाए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के मौके पर उर्वरों का उत्पादन करने वाली कंपनी शंचोन फॉस्फेटिक फर्टिलाइजर द्वारा आयोजित समारोह में किम शामिल हुए।
एजेंसी ने हालांकि इस कार्यक्रम की कोई तस्वीर उपलब्ध नहीं कराई है, जिससे यह प्रमाणित हो सके कि किम जोंग उन इसमें शामिल हुए थे।
यह भी पढें
लॉकडाउन के तीसरे चरण में दिल्ली को कोई राहत नहीं, सभी जिले ‘रेड जोन’ में
कानपुर में नियमों को ताक में रखकर पास जारी करने वाला चौकी इंचार्ज निलंबित
पालघर लिंचिंग : एक आरोपी कोरोना वायरस से संक्रमित
महिला पहलवान गीतिका जाखड़ के घर आई एक नन्हीं परी
कोरोना से जंग में बच्चों की मदद के लिए आगे आई प्रियंका चोपड़ा
बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज बनीं ‘मिसेज सीरियल किलर’