वाशिंगटन। अमरीकी कांग्रेस (संसद) के प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी तथा सीनेट के नेता मिच मैककोनेल ने ट्रम्प प्रशासन के रैपिड कोविक-19 टेस्टिंग के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है।
कांग्रेस की ओर से जारी बयान में कहा गयाकि कांग्रेस कैपिटल हिल में तेजी से कोविड-19 परीक्षण क्षमताओं को तैनात करने के प्रशासन के उदार प्रस्ताव के लिए आभारी है, लेकिन हम इस समय प्रस्ताव को सम्मानपूर्वक अस्वीकार करते हैं। कांग्रेस संसाधनों को अग्रिम पंक्ति की सुविधाओं के लिए निर्देशित करना चाहती है, जहां वे सबसे जल्दी सबसे अच्छा कर सकते हैं।
ट्रम्प ने शनिवार को ट्विटर पर लिखा कि राजनीति के सिवाय इसे लौटाने का दूसरा कोई कारण नहीं है। हमने बहुत जांच कर रहे हैं। हो सकता है आप लोगों को वहां एक नए डॉक्टर की जरूरत हो। सनकी नैंसी काम करके नहीं, बल्कि एक बहाने के रूप में इसका इस्तेमाल करेगी!
किम जोंग उन की वापसी और स्वस्थ देखकर खुशी हुई : ट्रम्प
अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि वह उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन को स्वस्थ देखकर खुश हैं। ट्रम्प ने रविवार को उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया द्वारा किम की जारी की गई नई तस्वीर को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि मैं भी उन लोगों में से एक हूं, जो उनकी वापसी और स्वस्थ होने से खुश हैं।
उल्लेखनीय है कि किम 20 दिनों तक सार्वजनिक रूप से नजर नहीं आए थे, जिसके कारण मीडिया में ऐसी अटकलें लगने लगी थी कि उनका निधन हो गया है।
यह भी पढें
कोरोना से विश्व में 34 लाख से अधिक लोग संक्रमित, 2.43 लाख की मौत
कांग्रेस ने ट्रम्प प्रशासन के रैपिड कोरोना जांच प्रस्ताव ठुकराया
इटली में कोरोना वायरस से अब तक 28710 लोगों की मौत