रोम। इटली में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से 474 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढकर 28710 हो गई है।
इटली के नागरिक सुरक्षा विभाग ने शनिवार को बताया कि देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 से 474 लोगों की मृत्यु हुई। वहीं इस दौरान कम से कम 1665 लोग इस जानलेवा बीमारी से ठीक हुए। इसके साथ ही इटली में इस विषाणु से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 79,914 हो गई।
इटली में कोविड-19 से प्रभाविक होने वाले लोगों की संख्या 2.10 लाख हो गई है। इसमें इस संक्रमण से ठीक होने वाले और मृतकों की संख्या भी शामिल है।
मिस्र में कोरोना से 6000 लोग संक्रमित, 415 की मौत
काहिरा। मिस्र में कोरोना वायरस के 298 नये मामले सामने आने के कारण इससे संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर छह हजार के पार पहुंच गई है।
मिस्र के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता खालिद मुगहेद ने रविवार को कहा किदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के 298 मामले दर्ज किए गए हैं तथा नौ लोगों की मृत्यु हुई है। प्रवक्ता के अनुसार जिन लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाए गया है, वे इस संक्रमण से पहले से ग्रसित लोगों के सम्पर्क में आए थे।
खालिद ने कहा कि देश में अब तक 6193 लोग कोरोना से प्रभावित हुए हैं, जिनमें से 1522 लोग इससे ठीक हो चुके हैं। वहीं 415 लोगों की मौत हुई है।
यह भी पढें
कोरोना से विश्व में 34 लाख से अधिक लोग संक्रमित, 2.43 लाख की मौत
कांग्रेस ने ट्रम्प प्रशासन के रैपिड कोरोना जांच प्रस्ताव ठुकराया
इटली में कोरोना वायरस से अब तक 28710 लोगों की मौत